चमोली ।जनपद चमोली के जोशीमठ तपोवन कस्बे में आज सुबह मलारी हाई वे पर एक ट्रक ओर बाईक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, इस दर्दनाक हादसे में बाईक सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई है वहीं दूसरे व्यक्ति को उचित इलाज बावत जिला मुख्यालय रैफर कर दिया गया है,वहीं घटना में शामिल ट्रक चालक पुलिस की गिरिफ्त में बताया जा रहा है,मामले की जांच जारी है,