रुद्रप्रयाग ।दो माह पूर्व ल्वारा निवासी के द्वारा थाना गुप्तकाशी में अपने पिता के अचानक लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी ।जिसमे थाना गुप्तकाशी द्वारा शिकायतकर्ता हरीश चन्द्र पुत्र स्व0 श्री रमेश चन्द्र निवासी ग्राम ल्वारा, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग ने थाना गुप्तकाशी पर शिकायत दर्ज करायी की गई ।जिसमें शिकायत कर्ता के द्वारा उनके पिता 01.अक्टूबर 2022 को अचानक लापता हो गये थे, इनकी ढूंढ खोज किये जाने तथा स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर 02.अक्टूबर.2022 को कुण्ड के पास इनका शव बरामद हुआ था। जिसमें प्रारम्भिक तौर पर प्रतीत हो रहा था कि इनके द्वारा आत्महत्या की गयी है। इनके पिता के मोबाइल फोन की व्हट्सएप चेटिंग एवं वाइस कॉल रिकार्डिंग के आधार पर यह प्रतीत हुआ कि इनको किसी के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिस कारण इनके द्वारा आत्महत्या की गयी थी। इनके पिता द्वारा किन्हीं लोगों को कुछ धनराशि भी भेजी गयी थी। जिस पर प्रकरण में थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा शिकायत मिलने की तिथि दिनांक 09 नवम्बर 2022 को थाना गुप्तकाशी पर आत्महत्या के लिए उकसाये जाने तथा जबरन वसूली किये जाने सम्बन्धी अपराध की धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त
विनोद कुमार पुत्र श्री गोविन्द राम निवासी अम्बेडकर काॅलोनी,चकरपुर, जनपद गुरुग्राम, हरियाणा को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here