2.90ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार ।

रुद्रप्रयाग ।अवैध नशे के प्रति रुद्रप्रयाग पुलिस की धरपकड़ आये दिन काम आती नझर रही है। अवैध नशा का कारोबार करने वालो की लगातार धरपकड़ व गिरफ्तारियां हो रही है ताकि जिले को नशा मुक्त किया जा सके ।
जिस स्मैक के नशे को पहले हम लोग मैदानी जिलो में सुना करते थे वह धीरे धीरे पहाड़ के शांत वादियों में भी फैलता जा रहा है जिसकी गिरफ्त में युवा तेजी से जकड़े जा रहे है रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों से लगातार जनपद के हिस्सों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी को नशामुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड बनाये जाने के उद्देश्य से नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जहां जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है, वहीं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध नकेल कसते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
30 नवम्बर को चेकिंग के दौरान जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के कब्जे से स्मैक बरामद की गयी, जिसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त ललित नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी ग्राम रीखोली तहसील कर्णप्रयाग जिला चमोली को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here