रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड को 2025 तक ड्रग्स फ्री मिशन देवभूमि-  को पूरा करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस नशा तस्करों की धर पकड़ में लगी हुई है। नशे का काला कारोबार कर युवा पीढी को नशे की चुंगल में धकेलने वालों के मंसूबों विफल करने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जनपद की एसओजी को टास्क दिया गया है।नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स जनपद रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत एक अभियुक्त जीतपाल सिंह राणा पुत्र जयवीर सिंह राणा निवासी ग्राम कांदी पोस्ट बाड़व, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग को 169 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here