महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा नें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में समाचार वितरक (कर्मवीरों) को खाद्यान सामग्री बांटी राजपुर रोड स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह नें कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रभावित आमजन के साथ कांग्रेस सहयोगात्मक भूमिका में खड़ी है। उन्होनें ने कहा कि वैष्विक महामारी की इस घडी में हम सभी को एकजुट होकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर जनता सरकार के आदेषों का पालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित है वहीं समाचार वितरक लगातार अपनी सेवाये दे रहे हैं। कोरोना महामारी में जिस प्रकार चिकित्सा कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, पर्यावरण मित्रों तथा सफाई कर्मियों द्वारा बिना रूके जनता की सेवा की जा रही इस महामाारी में कांग्रेस पार्टी का एक एक सिपाही जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, राशन वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लगातार काम करेंगे।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा नें कहा कि वैश्विक महामारी की इस घडी में कोरोना वायर्स ने एकजुट होकर लाॅक डाउन में कमजोर व जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ एक संदेश जनता तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा बिना रूके जनता की सेवा की गई उसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।
राशन वितरण श्री मनोज बिष्ट, श्री धिरेन्द्र रावत श्री राकेश जोशी श्री हरिश श्री रमेश चन्द्र श्री हिमांशु बिष्ट श्री अब्दुल श्री वसीम श्री पृथ्वीपाल श्री नीटू ंिसह श्री अमित श्री अरविन्द आदी कर्मवीरों को किया गया।
इस दौरान डाॅ विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, नीरज नेगी, रीता पुष्पवाण, अनिल नेगी आदी मौजूद थे।