बड़ी खबर: १५ जून तक बड़ा कवीड कर्फ्यू, शराब सहित इन दुकानों को मिल सिमित छूट

0
1512

 

देहरादून। उत्तराखंड में कुछ रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू सात दिनों तक और बढ़ाया गया है। राज्य में अब 15 जून सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू रहेगा।

ये रहेंगी रियायतें:

  • राशन, किराने की दुकाने और जनरल स्टोर 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे
  • स्टेशनरी शॉप्स 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगी।
  • कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर, ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8 से एक बजे तक खुलेंगी।
  • फोटोकॉपी, टिंबरमर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी।
  • शराब की दुकान 9, 11, 14 जून को 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।
  • फल सब्जी डेरी दूध की दुकाने हर रोज 8 से 12 बजे तक खुलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here