19.6 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Home Blog Page 304

कोरोना अपडेट 24 मई – 315590 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा | 95 लोगो की मौत

0

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड

कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा : 315590
उत्तराखंड मे लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये : 254654
उत्तराखंड में केस एक्टिव: 49579

आज उत्तराखंड में कोरोना के मामले : 2071
देहरादून: 423
हरिद्वार: 264
पौड़ी: 164
उतरकाशी: 64
टिहरी: 48
बागेश्वर: 32
नैनीताल: 223
अलमोड़ा: 82
पिथौरागढ़: 64
उधमसिंह नगर: 355
रुद्रप्रयाग: 114
चंपावत: 42
चमोली: 175

आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 95 देहरादून से

प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने किया टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण, अब तक 5.89 लाख लोगों का हो चूका है टीकाकरण 

0

देहरादून, 24 मई 2021, सोमवार को जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित एक होटल परिसर में आयोजित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया।


स्थानीय पार्षद भूपेन्द्र कठैत ने बताया कि आज के इस टीकाकरण में कुल 98 लोगों का टीकाकरण किया गया। पार्षद ने मंत्री को अवगत कराया कि 1977 एवं 1975 जन्मवर्ष के कारण कई लोगों को टीकाकरण में दिक्कत हो रही है। मंत्री ने जिले के टीकाकरण नोडल अधिकारी डा0 आदित्य को दूरभाष पर निर्देशित किया कि टीकाकरण स्थल पर जाकर इस समस्या का समाधान करें ताकि आमजन को दिक्कत न हो। मंत्री ने टीकाकरण हो चुके व्यक्तियों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना। मंत्री ने बताया कि देहरादून में अब तक कुल टीकाकरण 5 लाख 89 हजार तीन सौ सत्रह लोगों का टीकाकरण हुआ है। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर 494612 एवं 18 वर्ष से ऊपर 32602 लोगों का टीकाकरण हुआ है। साथ ही, 40908 फ्रंट लाईन वर्कस एवं 61195 हेल्थ केयर वर्कस का टीकाकरण हो चुका है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, कांता बर्थवाल, रवीन्द्र शर्मा, योगेश घाघट, मुकेश शर्मा, संजीव अरोड़ा, कमल रतन आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की गई समीक्षा

0

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना का प्रभाव अब कम हो रहा है लेकिन ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता है हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना हमारा लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्रों में करो ना फेलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है राज्य भर में जिले स्तर पर 15 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं उन केंद्रों का संपर्क बूथ लेवल तक है इसके लिए संपर्क की चेन को बढ़ाकर आम पीड़ित तक पहुंचा जा सकता है मास्क और सैनिटाइजर का वितरण व स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल से संपर्क कर ब्लड की जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएं ।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने जिले में कोरोना से पीडित कार्यकर्ताओं की चिंता करने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन करने के लिए कहा उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने व प्रभावितों की मदद के लिए सेवा के कार्य बूथ स्तर तक विस्तार करने के लिए कहा। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य व सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की साथ ही प्रदेश में ब्लड की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने की ।वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ,राजेंद्र भंडारी सुरेश भट, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर अनीता ममगाईं, विधायक सहदेव पुंडीर ,विधायक मुन्ना सिंह चौहान ,कुसुम कंडवाल जिला महामंत्री अरुण मित्तल सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ,राजेश जुगलान, अमित शाह, विनय कंडवाल,शरद रावत, अमित डबराल,कमलेश उनियाल, सहित सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोर कमेटी की ऑनलाइन बैठक | गोल्डन कार्ड पर की गई चर्चा

0

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की हाई पावर कोर कमेटी की एक बैठक आज ऑनलाइन की गई ।बैठक में स्टेट हेल्थ अथॉरिटी के माध्यम से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजना गोल्डन कार्ड को लेकर विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान वक्ताओं ने एक स्वर से यह मांग की की क्योंकि वर्तमान में गोल्डन कार्ड के संबंध में पूर्व में की गई घोषणाओं के अनुसार सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही हैं इसलिए इसकी कटौती तत्काल बंद कर दी जाए एवं प्रदेश के कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी मांग अनुसार विस्तृत कार्य योजना के साथ योजना को लागू किया जाए ।यदि ऐसा संभव नहीं है तो फिर गोल्डन कार्ड का राज्य के कर्मचारियों के लिए कोई महत्व नहीं है, उन्हें अपनी पुरानी व्यवस्था ही ठीक लग रही है।

क्योंकि वर्तमान में गोल्डन कार्ड को लेकर के विभिन्न विसंगतियां सामने आई हैं जिससे प्रतीत होता है कि इसको लागू करते समय विस्तृत कार्ययोजना नहीं तैयार की गई एवं जल्दबाजी में ही लागू कर दिया गया है ,अन्यथा पंजीकृत हॉस्पिटलों की सूची में आने वाले अस्पताल भी गोल्डन कार्ड धारकों को चिकित्सा देने से क्यों मना कर दे रहे हैं, पंजीकरण में हॉस्पिटल की कुछ सुविधाएं ही पंजीकृत हैं ना कि पूरा अस्पताल ,राजधानी व प्रदेश के तमाम बड़े अस्पताल अभी तक पंजीकरण की सीमा में नहीं है ,तमाम तरह के हृदय ,मस्तिष्क ,हड्डी आदि से जुड़े हुए परीक्षण जिनको ओपीडी में गोल्डन कार्ड में शामिल किया जाना था नहीं किया गया है ,दवाओं के लिए भी दुकानों के पंजीकरण की बात कही गई थी किंतु व्यवस्था नहीं की गई है, इसी प्रकार परीक्षणों के लिए भी प्राइवेट लैब्स के पंजीकरण की बात कही गई थी जो नहीं हो पाई है ।

इस प्रकार बहुत सारी विसंगतियां गोल्डन कार्ड को लेकर के अभी वर्तमान विद्यमान हैं जिनको दूर किया जाना अति आवश्यक है ।इसलिए परिषद का मानना है कि जब तक इन्हें दूर नहीं कर लिया जाता तब तक के लिए कार्मिकों से कटौती बेमानी है और इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसी प्रकार आज की बैठक में यह भी मांग की गई की शासन द्वारा स्थानांतरण सत्र शून्य घोषित कर दिया गया है, किंतु उन कार्मिकों को अवश्य ही धारा 27 का लाभ मिलना चाहिए जो कि किन्ही कारणों से स्थानांतरण के लिए के इच्छुक है ।आज की बैठक में यह भी प्रश्न उठाया गया की राज्य सरकार द्वारा शीघ्र अति शीघ्र कर्मचारी संगठनों की बैठक आयोजित कर लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा करें एवं उनका निराकरण करें जैसे कि एसीपी ,शिथिलीकरण ,पदोन्नति इत्यादि परिषद की बैठक में आरोप लगाया गया कि इस संबंध में विभिन्न शासनादेश तो किए गए हैं किंतु उनका पालन नहीं किया जा रहा है जिस की समीक्षा की जानी चाहिए। बैठक में कोविड-19 मे अपनी ड्यूटी करने वाले समस्त कार्मिकों को 50 लाख का बीमा कवर प्रदान करने की मांग की गई।

आज पुनः मांग की गई कि ना सिर्फ जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे समस्त कार्यकर्ताओं को उनके परिजनों सहित टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए साथ ही उन सभी को हरियाणा व अन्य राज्यों की भाति 50 लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जाए ।इसके अतिरिक्त उन्हें कोई न्याय सुरक्षा हेतु समस्त सुविधाएं तथा मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि भी उपलब्ध कराए जाएं आज की बैठक में था को प्रह्लाद सिंह एनके त्रिपाठी ,अरुण पांडे ,शक्ति प्रसाद भट्ट, चौधरी ओमवीर सिंह, गिरिजेश कांडपाल ,कुवर सामंत ,हषर्वर्धन नेगी, आर पी जोशी ,सुनील देवली ,जी एस नेगी ,तनवीर अहमद ,अशोक कुमार शर्मा पीसी शर्मा, गुड्डी मथुरा रेनू लांबा बाबू खान आई एम कोठारी आदि कर्मचारी नेताओं ने प्रतिभाग किया।अरुण कुमार पांडेय

उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू।

0

कोरोना संक्रमण के चलते सख्ती के साथ 1 जून तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

सुबह 8 बजे से लेकर 11 तक दुकाने खोलने का समय घोषित।

28 मई को केवल राशन की दुकानें और जनरल स्टोर्स को खोलने की मोहलत।

1जून सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कोविड कर्फ़्यू।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी जानकारी।

उत्तराखंड के लोक कलाकारों को कोरोना महामारी में सिर्फ ऑनलाइन दर्शकों का सहारा

0

कार्यक्रम की बुकिंग ना होने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं उत्तराखंड के लोक कलाकार

देहरादून- 23 मई 2021- उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने एक संयुक्त रूप से वेबीनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लोक कलाकार मिना पवार, सुरेंद्र सत्यार्थी एवं प्रकाश मेंगवाल ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीआरसीआई देहरादून चैप्टर के सचिव श्री विकास कुमार एवं समाजसेवी आशीष उनियाल ने संयुक्त रूप से किया।

लोक गायिका मिना पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ’उत्तराखंड के लोक कलाकार जो अपनी जीविका सिर्फ अपनी हुनर के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देकर चलाते हैं उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है आप सभी को विदित होगा कि बीते लगभग डेढ़ सालों से कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम एवं सार्वजनिक प्रस्तुति या नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से लोग कलाकारों को कोई काम नहीं मिल रहा है और जिससे वे आर्थिक बदहाली से गुजर रहे हैं। इन परिस्थितियों में हम अपने श्रोताओं और दर्शकों तक सिर्फ ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं ताकि जो लोग लॉकडाउन में अपने घर पर अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं उन सभी को उत्तराखंड के लोक संस्कृति के बारे में अवगत कराया जाए।

लोक कलाकार सुरेंद्र सत्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा ’इस महामारी के दौर में उत्तराखंड के जो वरिष्ठ एवं लोकप्रिय लोक कलाकार हैं वह सामने आकर नए और उभरते हुए कलाकारों को थोड़ी सी मदद करेंगे तो उनका जीवन यापन भी सुचारू रूप से चलता रहेगा तथा उनको अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए भी आमंत्रित किया जाए, ताकि लोगों को पता चले कि नए और उभरते हुए उत्तराखंड के लोक कलाकार किसी से कम नहीं है।

प्रकाश मेगवाल ने एक गढ़वाली गाने में अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा कि हमारी गढ़वाली बोली बहुत ही मीठी एवं सर्व हृदय प्रिय है अगर आप उत्तराखंड से बाहर जाते हैं तो कई शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में गढ़वाली गानों पर लोगों को झूमते हुए देखते हैं तब समझ में आता है कि हमारे गढ़वाली एवं कुमाऊनी गीतों पर सिर्फ उत्तराखंड के लोग ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के अन्य लोग भी इसे पसंद करते हैं एवं हमारे गानों पर झूमते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम कोरोना महामारी की इस त्रासदी में जब सभी लोग अपने घर पर अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम को देख रहे होंगे तो उन्हें उत्तराखंड के बारे में काफी कुछ पता पता चलेगा।

पीआरसीआई देहरादून चैप्टर के सचिव श्री विकास कुमार ने कहा हम उत्तराखंड के लोक कलाकारों के लिए निरंतर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे एवं विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से नए एवं उभरते कलाकारों को भी सामने लाएंगे ताकि लोगों को पता चले कि हमारे उत्तराखंड के जो भी रत्न है वह दूरदराज के गांवों में भी रहते हैं । वे सभी अपनी प्रस्तुतियां देकर ना सिर्फ उत्तराखंड के लोगों का मनोरंजन करेंगे बल्कि आने वाले भविष्य में जब उनको उत्तराखंड के लोग अपने-अपने कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने के लिए बुलाएंगे जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जाएगा एवं ऐसे कलाकारों को उनके प्रस्तुति के प्रति प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

समाज सेवी आशीष उनियाल ने कहा कि हम उत्तराखंड के लोक कलाकारों के लिए देश और दुनिया के विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित करते रहेंगे एवं उत्तराखंड के लोक संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करेगंे ताकि उत्तराखंड के जो लोक कलाकार एवं लोकसंस्कृति है उसे जुड़े हुए लोगों को आर्थिक रूप से मदद की जाए और नए एवं उभरते हुए कलाकारों को भी प्रोत्साहित किया जा सके।

लोक कलाकार मिना पवार ने निखाण्यां बुडडी, सुसेटि का चैंल एवं करी ना चिडकू चस जैसे गीतों पर अपनी प्रस्तुति दे कर लोगों का मन मोह लिया वही सुरैन्द्र सत्यार्थी ने अपने गीत वासुदेव जागर, धिरजू भुला एवं रूशना रंवाई की गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। लोक गायक प्रकाश मेंगवाल ने नई टीहरी की बलमा, बांद दैशवाली,घाघरी घुमौ, मैतें बाद मिलीगै, आछरी जागर जैसे रचनाओं को प्रस्तुत किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण किया

0

आज दिनांक 23 मई 2021 को माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी प्रभारी मंत्री ने आज कालसी सहिया व चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण किया जिसमें उनके द्वारा कालसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता 10 बेड से बढ़ाकर 30 कर दी गई है साथ ही वहां की समस्या ऑक्सीजन की समस्या अल्ट्रासाउंड मशीन की समस्या आदि निम्न समस्याओं का जायजा कर जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया और सहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां की मांग अल्ट्रासाउंड मशीन की है बहुत जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा और मंत्री जी ने कहा कि कोविड के समय अस्पतालों को जो भी चीज की आवश्यकता हो उसे जल्द से जल्द पूर्ण कर अस्पताल को बेहतर सुविधा प्राप्त की जाएगी एवं कालसी में ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही सुचारु रुप से चालू करवा दिया जाएगा जिसमें प्रभारी मंत्री जी के साथ जिला महामंत्री भाजपा अरुण मित्तल जी, प्रताप रावत जी, मंडल अध्यक्ष कालसी दाताराम, ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह जी, कनिष्ठ प्रमुख रितेश अस्वाल, एसडीएम महोदय कालसी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

उपनल कर्मचारी महासंघ ने किया मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एवं मंत्री श्री गणेश जोशी का धन्यवाद

0

आज उपनल कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी एवं माननीय मंत्री श्री गणेश जोशी जी से जाकर मिला,

प्रदेश महामंत्री हेमंत सिंह रावत द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय मंत्री जी को कर्मचारियों का आंदोलन का वेतन निकालने के लिए धन्यवाद किया साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी को यह भरोसा भी दिलवाया है कि उपनल कर्मचारी अपनी पूरी इमानदारी से समस्त विभागों में अपनी सेवाएं दे रहा है और आगे भी देता रहेगा साथ ही यह भी अवगत करवाया गया कि राज्य कर विभाग से जो उपनल कर्मचारी बाहर हुए थे उनकी बहाली अभी तक नहीं हुई है एवं उपनल कर्मचारियों के लिए कमेटी का गठन किया गया है उसमें उपनल कर्मचारी महासंघ के भी सदस्य हो एवं उसका फैसला जल्द से जल्द वह ताकि कर्मचारियों को उनकी मांग का लाभ मिल सके

जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया है कि उपनल कर्मचारियों का काम सराहनीय है उपनल कर्मचारियों के लिए जो भी संभव होगा वहां लाभ दिलवाया जाएग एवं राज्य कर से हुए कर्मचारियों की बहाली जल्द से जल्द करवाई जाएगी,

साथ ही माननीय मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि जो जैसे आपको आंदोलन के दौरान का वेतन दिलवाया गया है वैसे ही कमेटी आप की मांगों पर विचार करके आपको उचित लाभ दिया जाएगा,

प्रतिनिधिमंडल में श्री विनोद गोदियाल जी सभापति उपाध्यक्ष विनय प्रसाद प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज सेमवाल आदि मौजूद रहे

उफनती नदी में चल रहा रेस्क्यू कार्य- 70 से 75 लोगो को SDRF ने निकाला सुरक्षित, रेस्क्यू जारी

0

आज प्रातः SDRF कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि अतिवृष्टि होने से बल्ला वाला, लक्सर हरिद्वार में बरसाती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिस पर बने टापू पर लगभग 70 से 75 लोग फंस गए है।

सूचना मिलते ही ढालवाला से SDRF की डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम फ्लड इक्विपमेंट के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

उक्त लोग गुर्जर है जो नदी किनारे खेतीबाड़ी का काम करते हैं, भारी बारिश से अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वही फस गए।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू करते हुए 40 से 50 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया है, टीम वही मोके पर मौजूद है व रेस्क्यू कार्य चल रहा है।

टनकपुर में रेसक्यू, शारदा नदी के बीच बने टापू पर फसे 70 लोगो को SDRF ने निकाला सुरक्षित।

आज प्रातः पुलिस उपाधीक्षक, टनकपुर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि शारदा बैराज, टनकपुर में कुछ लोग नदी का जलस्तर बढ़ने से दूसरी ओर फस गए है, जिन्हें सुरक्षित निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट हल्द्वानी से SDRF डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के SI राजेश जोशी के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त फसे हुए लोग नदी में रेत निकालने गए थे जो जल स्तर बढ़ने से नदी की बीच टापू बनने से वही फस गए।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए नदी के तेज बहाव में फसे हुए लगभग 70 लोगो को नदी के बीच बने टापू से सुरक्षित निकालकर किनारे पहुँचाया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की शिष्टाचार भेंट

0

देहरादून 21 मई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से रोकथाम एवं किये जा रहे प्रयासों से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता की। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में कोविड-19 को नियंत्रित करने हेतु मुख्यमंत्री को कुछ सुझाव भी दिए।

भेंटवार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सम्पूर्ण प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय जनपदों में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ को बढ़ाये जाने, आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने तक जिनका भी टेस्ट हुआ है उनको होम आइसोलेशन में अनिवार्य रूप से रखे जाने, निजी चिकित्सालयों को भी यथाशीघ्र वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीन के निर्धारित मूल्य के साथ अनुमति दिए जाने, कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होने पर भी गंभीर रूप से सिंप्टोमेटिक बीमार लोगों को भी जिला स्तर के चिकित्सालय सहित आयुष्मान योजना में इंपैनल्ड निजी चिकित्सालय में भर्ती कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने, कैंटोंमेंट जोन में प्रशासन द्वारा कठोरता से नियमों का पालन करवाए जाने संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव मुख्यमंत्री को दिए। श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उक्त सुझावों पर विचार कर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की जाए, जिससे कोविड-19 की बीमारी को नियंत्रित किया जा सके।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की, साथ ही गौहरीमाफी, साहब नगर, जोगीवाला माफी आदि बाढ़ से प्रवाहित होने वाले क्षेत्रों में मानसून से पूर्व बाढ़ प्रबंधन कार्य करवाये जाने संबंधी विषय पर भी बातचीत की।