10.4 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 302

विक्रम चालकों को राशन किट वितरित करते काबीना मंत्री गणेश जोशी

0

01 जून: मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजपुर रोड़ एवं हाथीबड़कला रुट के 136 विक्रम चालकों को राशन किट वितरित की। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण विक्रमों का संचालन बंद होने से चालकों की आमदनी शून्य हो गयी थी और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस समस्या से अवगत कराये जाने के बाद हमने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि राशन किट में 10 किलो आटा, 05 किलो चावल, तेल, दाल, मसाले एवं चीनी सम्मिलित है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, पार्षद कमल थापा, मंसूर खान, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष यागेश्वर राणा आदि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी।

0

देहरादून, 30 मई, देहरादून जनपद में कोविड उपचार एवं व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी अपने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने अधिकारियों को ओवररेटिंग में सख्त कार्यवाही करने, सेनिटाईजेशन करवाने, सीटी स्कैन की रेट लिस्ट को लेब के बाहर लगाने एवं क्यारा स्थित राजकीय आयुष चिकित्सालय में कोविड उपचार हेतु परिवर्तित करने के निर्देश दिये।
काबीना मंत्री ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से फल-सब्जी, राशन इत्यादि की ओवररेटिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही है, ऐसे में ओवररेटिंग करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक हो गयी है। उन्होंने जिलाधिकारी सहित एसएसपी, मण्डी परिषद एवं डीएसओ को इस बाबत तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि क्यारा स्थित राजकीय आयुष चिकित्सालय को तीन दिवस के भीतर कोविड उपचार अस्पताल में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि सीटी स्कैन के रेट तय होने के बाद भी संचालकों द्वारा अपने लेबों के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगायी गयी है, जिससे आम जनता को दिक्कतें हो रही हैं।

मंत्री ने निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार राशन वितरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि राशन वितरण के दौरान कोई गड़बड़ करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मंत्री ने मसूरी तथा कालसी में लगने वाले आक्सीजन प्लांट के विषय में जानकारी मांगी और जिलाधिकारी को कहा कि तत्काल आक्सीजन प्लांट लगाये जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनूप डिमरी, जिला आपूर्ति अधिकारी जसंवत कण्डारी, जिला आयुष अधिकारी डा0 मिथिलेश सिंह, सचिव मण्डी समिति विजय थपलियाल, अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत उपस्थित रहे।

देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट ने दून मैडिकल कालेज के कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित पौष्टिक जूस, मिनरल वाटर, मास्क व सैनिटाइजर किये भेंट

0

कम संसाधनों के बावजूद बेहतरीन सेवा की दून के मेडिकल स्टाफ ने-धस्माना

देहरादून: देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज पूरे कोविड काल में पहली व दूसरी लहर में बीमारों की सेवा करने के लिए आज मैडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सियाणा, दून अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर केसी पंत, डॉक्टर एनएस खत्री व अस्पताल के स्टाफ श्री प्रताप सिंह पंवार, संदीप राणा, गौरव चौहान,तुलसा चौधरी,सुधा कुकरेती व सुमन, आशा फेसिलेटर आनंदी गोदियाल सहित सभी डॉक्टरों नर्सिंग स्टाफ क्लिनिकल व नान क्लिनिकल स्टाफ को दून मैंडीकल कालेज की नई ओपीडी में पहुंच कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने कहा कि कठिन व असंभव सी लग रही परिस्तिथियों में भी धैर्य के साथ जिस प्रकार से डॉक्टर आशुतोष सायना ने पूरी टीम का नेतृत्व करते हुए बीमार लोगों के इलाज की कमान संभाली वह वास्तव में काबिले तारीफ है ।

श्री धस्माना ने कहा कि कई बार एक ही दिन में उन्होंने स्वयं डॉक्टर सयाना को दर्जनों बार फोन किये कभी मरीज को भर्ती करने कभी आईसीयू उपलब्ध कराने कभी रैमिडिसेवर तो कभी दूसरे इंजैक्शन व दवा के लिए किन्तु हमेशा डॉक्टर सयाना ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया व समस्या के समाधान का पूरा प्रयास किया। श्री धस्माना ने कहा कि सीमित संसाधनों से असीमित मदद करने की मिसाल इस बार देहरादून के डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने पेश की । श्री धस्माना ने कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत दर्द व पीड़ा दे गई किन्तु इन परिस्थितियों में जो लोग ठीक हुए हैं उसमें सरकार का योगदान नगण्य है डॉक्टरों व मैडिकल स्टाफ का बड़ा योगदान है।

श्री धस्माना ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की बात हो रही है और हमें अभी से उसकी तैयारी करनी चाहिए । उन्होंने कहा देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने ऑक्सीजन बैंक की जो शुरुआत की है उसको स्थायी रूप दिया जाएगा जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगों को शुद्ध मैडिकल ऑक्सीजन दी जा सके ।

इस अवसर पर श्री धस्माना ने अस्पताल के सभी स्टाफ के लिए कोकाकोला कम्पनी की ओर से 2500 बोतल जूस व 2500 बोतल मिनरल वाटर , मास्क ग्लव्स व सैनिटाइजर भेंट स्वरूप डॉक्टर सयाना को सुपुर्द किये।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री महेश जोशी,युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, उदयवीर सिंह, एस एल एम जी ब्रेवरेज प्राइवेट लिमिटेड (कोकाकोला) कम्पनी की ओर से श्री अजय बहुगुणा, हर्ष अरोड़ा, नवनीत बहुगुणा व कैलाश पैन्यूली उपस्थित रहे।

डायट – डीएलएड संघ ने शिक्षक भर्ती में देरी पर जताई चिंता, शिक्षा मंत्री ने किया जल्द भर्ती पूरी करने का वादा

0

आज डायट डीएलएड संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने एक बार पुनः शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना था कि उन्हें सरकार ने डीएलएड कराया है और इसे पूरा हुए दो वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी भी भर्ती के पूरी होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मंत्री जी के समक्ष यह आशंका भी जताई गई कि आगामी महीनों में विभागीय कार्मिक चुनावी तैयारियों में लग जाएंगे और भर्ती लंबे समय तक लटक जाएगी। संघ ने इस बात पर नाराजगी जताई कि विभाग ने खुद एक कैलंडर जारी कर जिलों को जून अंत तक नियुक्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन वर्तमान तक एक भी जिले ने कैलंडर अनुसार कार्यवाही नहीं करी है।

शिक्षा मंत्री ने बेरोजगारों को आश्वासन दिया कि वर्तमान सरकार द्वारा जो भी भर्तियाँ निकाली गई हैं, उन्हें वर्तमान सरकार द्वारा ही प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। इस हेतु बहुत जल्द शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें प्रमुख व प्राथमिक बिन्दु लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती का होगा। समीक्षा बैठक में जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उनके त्वरित निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। जिला स्तर पर डाटा एंट्री के कार्य में हो रही देरी पर उन्होंने चिंता जताई तथा आश्वासन दिया कि इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने इस बात पर बेरोजगारों को आश्वस्त किया कि किसी भी हाल में चुनावी तैयारियों अथवा आचार संहिता के चलते भर्ती में देरी नहीं होगी और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा।

संघ के सदस्यों द्वारा हर हाल में जुलाई माह में भर्ती को पूरा करने का अनुरोध शिक्षा मंत्री से किया गया जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और निश्चिंत किया की भर्ती के सभी गतिरोधों को समीक्षा बैठक के बाद दूर कर लिया जाएगा और बहुत जल्द ही वर्तमान सरकार द्वारा सभी पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे। आज शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमण्डल में डायट डीएलएड संघ के योगेश जोशी, मनोज कालाकोटी, हिमांशु जोशी, गोपाल दानू, श्वेता, गुरप्रीत आदि मौजूद रहे।

देहरादून: 30 ग्राम अवैध स्मैक और छह लाख रूपए नगदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31/05/2021 को अभियुक्त सुकांत पुत्र रोशन धस्माना निवासी साकेत कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष और रूप सिंह पुत्र स्वर्गीय हरदीप सिंह निवासी मकान नंबर 1 कालिंदी एनक्लेव नियर बल्लीवाला थाना वसंत विहार उम्र 26 वर्ष को रिंग रोड CQEI तिराहे के पास दौराने चैकिंग 13.80 व 16.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अलग- अलग अभियोग पंजीकृत किये गये है, अभियुक्त गणों को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

बरामदगी

01– 13.8 ग्राम अवैध स्मेक अभियुक्त सुकांत से बरामद
02– 16.7 ग्राम अवैध स्मैक अभियुक्त रूप सिंह से बरामद
03– i20 कार UK07 BH 9697
04- छः लाख रुपए कैश

नोट- अभियुक्त गण से बरामद ₹600000 के स्रोत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई एवं जानकारी की जा रही है

पुलिस टीम
01-क्षेत्राधिकारी श्री नरेंद्र पंत
02-थानाध्यक्ष श्री दिलबर सिंह नेगी
03- व0उ0नि0 आशीष रावत
04-उ0नि0 दीपक पंवार
05- कां महेश, कां सुनील पवार, कां संकेश, कां मनीष
06- का0 किरन एसओजी

शुरू हुआ सीजीएचएस, वेलनेस सेंटर, जीएमएस रोड़ में टीकाकरण केन्द्र

0

केंद्रीय पेंशनरों क़ी मांग पर आज प्रात: सीजीएचएस वेलनेस सेंटर,मिलन विहार जीएमएस रोड़ में कोविड टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ अपर निदेशक डा. के. एस. राणा द्वारा किया गया! उन्होंने कहा कि कोविड क़ी दूसरी लहर के समय से ही दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन निरंतर मांग कर रही थी क़ि CGHS केन्द्र पर भी टीकाकरण क़ी सुविधा दी जाय जो अब शूरू हो पाया है! एसोसिएशन महासचिव एस एस चौहान ने कहा क़ि टीकाकरण केन्द्र से हजारों पेंशनर्स व अन्य नागरिक टीका लगवा सकेंगे औऱ उनको भटकना नहीं पड़ेगा। संरक्षक एन एन बलूनी ने कहा क़ि केन्द्र पर वर्तमान में केवल 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों क़ो वैक्सीन लगाई जा सकेगी! इस अवसर पर वेलनेस सेंटर क़ी CMO डा.शिवानी शर्मा, एसोसिएशन के संयोजक एम एस रावत, उपाध्यक्ष जे एस नेगी, संगठन सचिव अशोक शंकर, स.सचिव एच एस काला, जयानन्द,आई जे सिंह,प्यारे लाल, के एस आर्य आदि के अलावा वैक्सीनेशन स्टाफ उपस्थित था!

निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज में अनावश्यक पैसा लेने की शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0

देहरादून दिनांक 31 मई 2021, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों के साथ क्लीनिकल एस्टबलिसमेंट एक्ट तथा कोविड-19 के उपचार में कतिपय निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज में अनावश्यक पैसा लेने की शिकायतों के सम्बन्ध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और सम्बन्धित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि जो अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के कोविड-19 सक्रमित रोगियों का ईलाज कर रहे हैं और कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और गाईडलाईन के अनुरूप कार्य नही कर रहे हैं उनपर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन कतिपय अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के मरीजों से अनावश्यक शुल्क लिया गया है उनसे तत्काल अनावश्यक शुल्क सम्बन्धित को वापस कराया जाए। साथ ही क्लीनिक एस्टबलिसमेंट अधिनियम में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित चिकित्सालयों पर कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एक बार पुनः सभी अस्पतालों को स्पष्ट चेतावनी दी जाए कि सभी अस्पताल कोविड-19 की गाईडलाइन्स का पालन करें तथा ईलाज की विभिन्न प्रकार की दरों को बोर्ड पर चस्पा करें तथा मरीजों से तार्किक रूप से उपचार का शुल्क प्राप्त करें। उल्लंघन करने वाले चिकित्सालयों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजीव दत्त ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनकी टीम द्वारा जनपद के कतिपय अस्पतालों जिनके द्वारा अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें मिली थीं उन बहुत से अस्पतालों से सम्बन्धित पेशेन्टस के परिजनों को वापस लौटाए गए हैं और अभी आगे भी यह कार्यवाही गतिमान है।

देहरादून: कोविड महामारी में साथी अधिवक्ताओं की मदद के लिए महिला अधिवक्ता ने दिए एक लाख रूपये 

0

31मई, 2021 को सुनीता प्रकाश अधिवक्ता के द्वारा बार एसोसिएशन देहरादून को कोविड महामारी के समय में अपने साथी अधिवक्ताओं की सहायता के लिए एक लाख रूपये का चेक बार अध्यक्ष श्री मनमोहन कंडवाल जी को सौंपा ।

इस अवसर पर सुनीता प्रकाश ने सक्षम अधिवक्ताओं से अपील की कि इस महामारी के समय पर आगे आकर ज़रूरतमंद साथी अधिवक्ताओं की मदद करें ।

 

वीडियो: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज टिहरी के दौरे पर पहुंचे हैं।

0

टिहरी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज टिहरी के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए की अस्पताल को रेफर सेंटर न बनाय जाए। एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू । ये दुकाने रहेगी खुली।

0

 सरकार द्वारा आज किए गए फैसले के अनुसार:

  • उत्तराखंड में एक हफ्ते कर्फ्यू और बढ़ा दिया गया है। 
  • 8 जून तक प्रदेश में कर्फ्यू लागू रहेगा।
  • 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोली जाएगी।
  • 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी। बाकी नियम सब यथावत रहेंगे।