11 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 297

कैंपटीफाल में अब सिर्फ आधे घंटे के लिए नहा सकेंगे पर्यटक

0

एक बार में अधिकतम 50 को मिलेगी कैंपटीफाल झरने में जाने की अनुमति: डीएम

नई टिहरी, 8 जुलाई (स.ह.) : टिहरी जिले ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थल कैंपटीफाल झरने में अब एक बार में अधिकतम 50 से अधिक पर्यटक नहाने व जलक्रीड़ा का लुफ्त नही ले पाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। यही नहीं झरने में नहाने के लिए पर्यटकों को आधे घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वंहा लगे हुटर के बजते ही पर्यटकों को ततकाल वापस लौटना होगा।

दरअसल कोविड कफ्र्यू में मिली छूट के बाद कैंपटीफाल में नहाने और घूमने के लिए हर दिन उत्तराखंड ही नहीं बल्कि बाहरी प्रदेशों के सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे है। प्रशासन को शिकायत मिली है कि कैंपटीफाल के झरने में नाहने के दौरान पर्यटक कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे है। यही नहीं बच्चे, महिलाएं और पुरूष तक एक साथ नाह रहे है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण फैलने की प्रबल आशंका बनी हुई है। मीडिया, सोशल मीडिया पर भी कैंपटीफाल झरने में सैकड़ों पर्यटकों के एक साथ नाहने की फोटो वायरल हुई हैं। जिसके बाद डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने वीरवार को आदेश जारी करते हुए में एसएसपी टिहरी और एसडीएम धनोल्टी को कैंपटीफाल आने वाले पर्यटकों की निगरानी करने के लिए चेकपोस्ट स्थापित करने को कहा है। चेकपोस्ट पर कोविड-19 नियमों के तहत पर्यटकों की चेकिंग की जाए। कैंपटीफाल झरने में जाने के लिए एक बार में 50 से अधिक पर्यटकों को जाने की अनुमति न दी जाए। आधे घंटे में पर्यटकों के झरने से वापस लौटने के पश्चात बारी-बारी से 50 पर्यटकों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाए।

कालसी में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत – एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

0

कल दिनांक 7 जुलाई 21 को थाना कालसी से समय 20:45 पर फोन द्वारा बताया कि खेरवा गांव के निकट एक व्यक्ति टोंस नदी में डूब गया है तथा उन्हें डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है !

उक्त सूचना पर आज प्रातः ढालवाला से डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई !

रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत परिश्रम कर टोंस नदी से शव बरामद किया गया जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया !

मृतक का विवरण
नाम – अज्जू उर्फ अजब सिंह s/o बिजनू सिंह
निवासी – शुरयु
कालसी

रुद्रप्रयाग में वाहन दुर्घटना चार घायलों का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

0

आज प्रातः 9:20 पर कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा बताया गया की एक वाहन रतूड़ा के निकट खाई में गिर गया है !


उक्त सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई !

घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को खाई से सकुशल निकाला गया तथा जिला पुलिस के माध्यम से 108 एंबुलेंस में घायलों को चिकित्सालय रवाना किया !

अधिवक्ता सौरभ दुसेजा व अधिवक्ता मनीषा दुसेजा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

0

आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में माननीय प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड आम आदमी पार्टी श्री एस एस कलेर जी द्वारा अधिवक्ता सौरभ दुसेजा व अधिवक्ता मनीषा दुसेजा को सदस्यता ग्रहण करायी गयी जिसमें अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारिगण जिसमे संगठन मंत्री राजपुर राजेंद्र सिंह , संगठन मंत्री रायपुर रवि बांगिया व वरिष्ठ कार्यकर्ता अक्षय खत्री , राजेश शर्मा ,हरीश गुलाटी आदि मौजूद रहे ।

मैं स्वंय को सोभाग्यशाली व गौरवांवित महसूस करता हूँ हृदय से आप सभी का आभार एंव धन्यवाद।

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

0

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। उनके साथ 11 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की।
1◆सतपाल महाराज
2◆हरक सिंह रावत
3◆बंशीधर सिंह भगत
4◆बिशन सिंह चुफाल
5◆यशपाल आर्य
6◆धन सिंह रावत
7◆गणेश जोशी
8◆रेखा आर्य
9◆सुबोध उनियाल
10◆अरविंद पांडे
11◆यतीश्वरानंद

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ली बैठक, कहा-आगामी दो दिवस में सुनिश्चित हो पेयजल आपूर्ति

0

देहरादून 04 जुलाई: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने आवास में जलसंस्थान एवं जलनिगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बीमा विहार, राजपुर, धोरण एवं अमन विहार में पेयजल की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए दो दिवस में कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वह सभी के फोन उठाये, ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

अमन विहार, धोरण के नलकूपों को प्रारम्भ करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कहा। धोरण में नलकूप प्रारम्भ किये जाने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाया जाए। उन्होनें क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध को स्वीकारते हुए अधिकारियों को सोमवार प्रातः राजपुर की समस्याओं का संयुक्त निरीक्षण करने को कहा।

इस अवसर पर जलसंस्थान के ईई एपी सिंह, ईई मोनिका वर्मा, जलनिगम के ईई कश्पप, भाजपा के मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंजीत रावत, पार्षद चुन्नी लाल, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, अरविन्द डोभाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

पुष्कर धामी होंगे नए मुख्यमंत्री । पढ़ें सबसे युवा मुख्यमंत्री का जीवन परिचय

0

पुष्कर सिंह धामी जी का जीवन परिचय

पुष्कर सिंह धामी विधायक 70 विधान सभा क्षेत्र खटीमा ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड)

देव भूमि उत्तराखण्ड प्रदेश के अति सीमान्त जनपद पिथौरागढ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडी हाट में जन्म हुआ। सैनिक पुत्र होने के नाते राष्ट्रीयता, सेवा भाव एवं देशभक्ति को ही धर्म के रूप में अपनाया। आर्थिक आभाव में जीवन यापन कर सरकारी स्कूलों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। तीन बहनों के पश्चात अकेला पुत्र होने के नाते परिवार के प्रति जिम्मेदारियाॅ हमेशा बनी रही।

1.विधान सभा का नाम : 70, विधान सभा क्षेत्र, खटीमा
2.माता का नाम : श्रीमती विश्ना देवी
3.पत्नी का नाम : श्रीमती गीता धामी
4.शैक्षिक योग्यता : (क) शैक्षणिक योग्यता – स्नातकोत्तर
(ख) व्यावसायिक – मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध के मास्टर
5.जन्म तिथि : 16.09.1975
6.राजनितिक दल का नाम : भारतीय जनता पार्टी

प्रारंभिक जीवन:- माता जी का एक धर्मपरायण, मृदुभाषी एवं अपने परिवार के प्रति समर्पित धरेलू महिला होने तथा पिता की सैनिक होने के कारण देश की सरहद पर हर पल तन-मन न्यौछावर करने की दशा भक्ति की प्ररेणा से ओत-प्रोत वाल्य मन-मस्तिष्क में सदैव देश एवं प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने की ललक के कारण बचपन से ही स्काउट गाइड, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 इत्यादी शाखाओं में प्रतिभाग एवं समाजिक कार्यो को करने की भावना तथा ’’संधे शक्ति कलयुगें’’ के मूलमंत्र के आधार पर छात्र शक्ति को उनके हकों एवं उत्थान के लिए एक जुट करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडने के मुख्य कारक रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को एक जुट करके निरन्तर संधर्षशाील रहते हुए उनके शैक्षिणक हितों की लडाई लडते हुए उनके अधिकार दिलाये गये तथा शिक्षा व्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी से जुडने का कारण भी राष्ट्रीयता, देशभक्ति, कमजोर एवं युवा बेरोजगार के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना रही। यही राजनिति में आने का उदे्श्य रहा।

राजनीतिक जीवन
राजनितिक यात्राः– सन् 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों में रहकर विद्यार्थी परिषद में कार्य किया है। इसी दौरान अलग-अलग दायित्वों के साथ-साथ प्रदेश मंत्री के तौर पर लखनऊ में हुये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक एवं संचालन कर प्रमुख भूमिका निभाई।
राज्य की भौगोलिक परिस्थियों को नजदीक से समझते हुए क्षेत्रीय समस्याओं की समझ और उत्तराखण्ड राज्य गठन के उपरान्त पूर्व मुख्यमंत्री जी के साथ एक अनुभवी सलाहकार के रूप में 2002 तक कार्य किया। कुशल नेतृत्व क्षमता, संधर्षशीलता एवं अदम्य सहास के कारण दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए सन 2002 से 2008 तक छः वर्षो तक लगातार पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण कर युवा बेरोजगार को संगठित करके अनेकों विशाल रैलियां एवं सम्मेलन आयोजित किये गये। संधर्षो के परिणाम स्वरूप तत्कालीन प्रदेश सरकार से स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण राज्य के उद्योगों में दिलाने में सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में दिनांक 11.01.2005 को प्रदेश के 90 युवाओं को जोड़कर विधान सभा का धेराव हेतु एक ऐतिहासिक रैली आयोजित की गयी जिसे युवा शक्ति प्रदर्शन के रूप में उदाहरण स्वरूप आज भी याद किया जाता है। कुशल नेतृत्व क्षमता तथा शैक्षिणिक एवं व्यावसायिक योग्यता के कारण पूर्ववर्ती भा0ज0पा0 सरकार में वर्ष 2010 से 2012 तक शहरी विकास अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यशील रहते हुए क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान कराने में आशातीत सफलता प्राप्त की जिसका प्रतिफल जनता द्वारा 2012 के विधान सभा विधान सभा चुनाव में ’’विजयश्री’’ दिलाते हुए अपने जनप्रिय विधायक के रूप में विधान सभा मंे पहुॅचाकर उनकी आवाज को और भी अधिक बुलन्दी के साथ सरकार के समक्ष उठाते हुए क्षेत्रीय जनता को उनके मौलिक अधिकारों एवं जीवन यापन के हकों को दिलवाने के लिए उनके विधानसभा प्रतिनिध होने का गौरव प्राप्त हुआ है

ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी को अपना इस्तीफा सौंपा । मीडिया से कहा कि संवैधानिक संकट टालने के लिए इस्तीफा देना पड़ा। कोरोना संक्रमित होने के कारण सल्ट उप चुनाव नहीँ लड़ पया था।
राजभवन जाने के दौरान सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे मौजूद और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी रहे। शुक्रवार को दिल्ली से देहरादून लौटने के बाद तीरथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने अपने तीन महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई।

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से वह दिल्ली में थे और 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की।
गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत ने इस साल 10 मार्च को ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

अटल आदर्श विद्यालय घनानंद का उदघाटन मंत्री गणेश जोशी ने किया

0

मसूरी। प्रदेश सरकार के तत्वाधान में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए अटल आदर्श विद्यालय योजना के तहत घनानंद राजकीय इंटर कालेज का उदघाटन मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घनानंद राजकीय इंटर कालेज का गौरवमयी इतिहास रहा है और इस इतिहास अटल आदर्श विद्यालय के तहत वापस लाया जायेगा।

घनानंद राजकीय इंटर कालेज में अटल आदर्श विद्यालय का उदघाटन करने के बाद मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि घनानंद इंटर कालेज का इतिहास गौरवमयी रहा है और मेरा संकल्प है कि आने वाले पांच वर्षों में यह प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनेगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मसूरी व देहरादून शिक्षा का हब है जहां देश विदेश के छात्र अध्ययन करते है लेकिन मसूरी के गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे मंहगे स्कूल में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते थे इसको देखते हुए घनानंद को अटल आदर्श विद्यालय बनाया गया व यहां पर अंग्रेजी में शिक्षा दी जायेगी। तथा मसूरी के अंग्रेजी स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। इस मौके पर मंत्री जोशी ने विद्यालय को दो सौ फर्नीचर देने, सभी छात्रों को स्कूल यूनिर्फाम देने के साथ ही पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की व कहा कि जो अन्य समस्यायें है उन्हें भी पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर ने कहा कि घनानंद पुराना विद्यालय है जिसका नाम पूरे प्रदेश व देश में था और अब इसके गौरव का वापस लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने मंत्री गणेश जोशी का घनानंद को अटल आदर्श विद्यालय बनाने पर विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि यहां के शिक्षक पूरी लगन व मेहनत से विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। इस मोके पर प्रधानाचार्य रवि चौहान मंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यालय की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास किया व आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यालय को पूर्ण अंग्रेजी माध्यम किया जायेगा अभी तीन कक्षाओ सिक्स, नाइन व इलेवन में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में अंग्रेजी स्कल है लेकिन गरीब फीस अधिक होने से इनमें शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता उनको अब कम फीस में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिल पायेगी।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, सरिता कोहली, प्रधानाचार्या मसूरी गल्र्स अनीता डबराल, प्रधानाचार्य आरएन भार्गव इंटर कालेज अनुज तायल, मुकेश धनाई, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार सहित विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे।

विकास कार्यों में कोताही बरतने वालों को बर्दास्त नहीं किया जायेगा: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

0

मसूरी। प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के नगर पालिका सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है, यहां किसी भी कार्य में कोताही बरतने वालों को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

नगर पालिका सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए, पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, पुलिस, एनएच, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली व जहां कमी है उसे पूरा करने के निर्देश देने के साथ कहा कि मसूरी के किसी भी विकास कार्य में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है अगर यहां पानी की समस्या हो, स्वास्थ्य की समस्या हो, जाम की समस्या हो इसका पूरे देश में संदेश जाता है।इसलिए सभी संबंधित विभाग विकास कार्यों में कोताही न बरतें। बैठक में सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा की व दावा किया कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक वैक्सीनेशन अगर कहीं हो रहा है तो वह मसूरी में हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रभारी मंत्री होने के नाते सबसे अधिक जोर वैक्सीनेशन पर है। उन्होंने कहा कि जीरो प्वाइंट पर पार्किंग बनायी जा रही है, उसका कार्य शीघ्र शुरू हो रहा है। वहीं ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना पेयजल योजना है, जिसका कार्य प्रगति पर है और आने वाले वर्ष जून जुलाई तक योजना पूरी हो जायेगी। इस योजना के बाद मसूरी में आने वाले पचास सालों तक पानी की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करना मेरी जिम्मेदारी है। सबसे पहले कोरोना काल में आईसीयू अगर कही बना तो वह मसूरी है। इससे कोविड में बड़ा सहारा मिला। मसूरी में आस पास के क्षेत्र के लोग उपचार करने आते हैं उसको देखते हुए आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जो शीघ्र ही तैयार हो जायेगा। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से कहा कि यहां जिस उपकरण की कमी है उसे बतायें उसे पूरा करना मेरा दायित्व है। देहरादून में भी कोविड अस्पताल छावनी क्षेत्र में बनाया है। मसूरी में पुलिस की कमी को लेकर एसपी व डीएम के साथ बैठक की जिसमें अतिरिक्त फोर्स मसूरी भेजी जा रही है। इस शहर को सजाना संवारना मेरा दायित्व है, हाल ही में दो करोड 70 लाख से बिजली की तारें अंडर ग्राउंड करवा दी है, जो कार्य छूटा है उसे पूरा किया जायेगा। दूधली की बिजली की समस्या को दूर करने जा रहे हैं। सड़कों की दशा सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी को सुंदर बनाने में जो भी कार्य होंगे किए जायेंगे।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, एसडीएम मनीष कुमार, ईओ आशुतोष सती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत, सीएमओ उप्रेती सहित सभी विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।