16.3 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Home Blog Page 291

शहीद अजय रौतेला का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन में उमड़ा सैलाब

0

टिहरी: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में मुठभेड़ के दौरान टिहरी जिले के नरेंद्र नगर तहसील के रामपुर गांव निवासी सुबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर सुबह रामपुर गांव पहुंचा, जहां पर परिजनों ने अंतिम दर्शन किए।

स्थानीय लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि वह सीमा पर जवानों को खुली छूट दे। फौजियों को खुली आजादी दी जानी चाहिए, जिससे पाकिस्तान के नापाक इरादें सफल ना हो पाएं। लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ साफ नजर आ रहा था। भारत को पाकिस्तान के साथ एक बार आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए। पाकिस्तान को अपनी शक्ति दिखानी चाहिए। क्योंकि बार-बार इस तरह से जवानों की शहदात से तो बढ़िया है कि एक बार में ही हिसाब-किताब पूरा कर लिया जाए। पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर घर में गमगीन माहौल हो गया है।

 

अंश नेगी व मनसा रावत का योनेक्स जर्मन आर यू एच आर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 में शानदार प्रदर्शन

0

मनसा को २ स्वर्ण व 1 रजत तथा अंश नेगी को 2 स्वर्ण पदक

दिनांक 14 से 17 अक्तूबर तक मुल्हेइम , जर्मनी में आयोजित योनेक्स जर्मन आर यू एच आर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 में अल्मोड़ा की मनसा व देहरादून के अंश नेगी ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया I

अंडर 15 बालको के एकल वर्ग के फाइनल मैं अंश नेगी अमेरिका के गर्रेट तान को आसानी से 21-12 व 21-16 से सीधे सेटों मैं हराकर स्वर्ण पदक जीता I

अंडर 15 बालिकाओं के एकल मैं मनसा रावत ने भी फाइनल मैं फ्रांस की देलानोय सीलर को बड़ी आसानी से सीधे सेटों मैं 21-7 व 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया I

अंडर 15 मिश्रित युगल मैं अंश व मनसा की जोड़ी ने जर्मनी की मिया सलारिया व अमेरिका की गर्रेट तान की जोड़ी को भी आसानी से सीधे सेटों मैं 21-21-6 व 21-17 से हराकर एक और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया I

अंडर 17 बालिकाओं के एकल मैं भी मनसा रावत ने फाइनल तक का सफर तय किया परन्तु फाइनल मैं मनसा अपनी हमवतन नेयासा कारिप्पा से ५१-21 व 13 -21 से हार गई मनसा को एक और पदक रजत से संतोष करना पड़ा I

अंश नेगी व मनसा रावत के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमिओ ने खिलाडियो व उनके माता पिता व कोच डी के सेन को बधाई प्रेषित की I

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट के चलते केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री यात्रा पर रोक, बदरीनाथ की यात्रा जारी

0

त्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर फिलहाल अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते ये फैसला लिया गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। उन्हें अपने सुरक्षित गंतव्य को जाने को कह दिया गया है। वहीं, बदरीनाथ की यात्रा जारी है। सीएम धामी ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा सोमवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए तीन धामों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी जारी है। रविवार सुबह से ही राज्‍य के इलाकों में बारिश हो रही है। एहतियातन केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। धाम में पहुंचे यात्रियों को दर्शन के बाद वापस भेजा जा रहा है। यात्रा के मुख्‍य पडावों पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किया गया है।

इधर, उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने भी गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा को फ़िलहाल रोक दिया है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं, उन्‍हें सुरक्षित गंतव्य को जाने को कहा जा रहा है। यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को बडकोट में रोका गया है, जबकि गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को उत्तरकाशी और भटवाड़ी के पास रोका जा रहा है। गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी के मद्देनजर सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा करने वाले सभी लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि वे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डा एसएस संधु से फोन पर स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रिस्पांस टाइम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितों को तत्काल राहत मिले। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए। आपको बता दें सीएम धामी अयोध्या के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। वे आज दोपहर तक देहरादून लौट आएंगे।

बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थयात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, तीन घायल

0

गोपेश्वर, 17 अक्तूबर (स.ह.) : बदरीनाथ हाईवे पर रविवार को देर शाम से तीर्थयात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की जहां मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हो गये है। पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।

तहसीलदार धीरज सिंह राणा ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे चमोली के समीप बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गई है। वहीं तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना के घायल और मृतकों का नाम पता नहीं चल सका है।

घायल
हरेंद्र नागर (30) मांगेराम ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा

सुशील अवाना (27) पुत्र धर्मवीर अवाना ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा

अक्षित चौहान 26 पुत्र प्रताप सिंह चौहान ग्राम सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा

मृतक
दीपक 28 धर्मेंद्र सेक्टर 27 नोएडा

अरविंद 26 ……..कुलसेर कॉलोनी सेक्टर 82 नोएडा

संदीप तंवर 30 पुत्र सुरेश तंवर ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा

दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरकर गर्भवती महिला की मौत

0

बागेश्वर: बागेश्वर में घास काटने जंगल गई एक गर्भवती महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। इसी वर्ष अप्रैल माह में उसका विवाह हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंपा जाएगा। पुलिस ने घटना की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है।

कपकोट पुलिस क्षेत्र के चुचेर गांव निवासी 22 वर्षीय नीमा देवी पत्नी प्रकाश कोरंगा बीते मंगलवार को लगभग चार बजे घास काटने के लिए पास के जंगल में गई थी। वह देर रात तक घर नहीं लौटी। स्वजनों को चिंता सताने लगी। वह रातभर उसे खोजते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह लगभग सात बजे उसका शव 60 मीटर नीचे गहरी खाई में स्वजनों ने देखा। जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी।

थानाध्यक्ष मदन लाल दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्टया महिला का पैर घास काटते समय फिसल गया और वह खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि वह गर्भवती है। उसका पति रुद्रपुर में नौकरी करता है। शव बरामद कर लिया गया है। महिला के मायके को भी सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। उन्होंने बताया कि घटना की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी गई है।

कल एम्स पहुंचेंगे पीएम मोदी, दौरे से पहले CM धामी ने किया निरीक्षण

0

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे सम्बंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए।

प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भाँति चेक कर ली जाएँ और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि से उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारम्भ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है, इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन, उडान योजना से एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने समेत केदारनाथ पुनर्निर्माण की सौग़ात दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी देव भूमि आते हैं तो हम सब को जनसेवा के कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा उत्तराखंड के विकास की लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

0

प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी श्री सतवीर सिंह बिष्ट द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 396/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शाह आलम आदि पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के आदेशानुसार थाना प्रभारी रायपुर के सुपुर्द की गई

की गई कार्रवाई: दौराने विवेचना विवेचक द्वारा अभियुक्त गणों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 5/10/ 21 को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से अभियुक्त शाकिब जावेद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी चार मोहनी रोड एमडीडीए कॉलोनी थाना डालनवाला को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में जनपद के अन्य थानों में कई अभियोग पंजीकृत हैl

नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त

शाकिब जावेद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी चार मोहनी रोड एमडीडीए कॉलोनी थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष व्यवसाय केशव अस्पताल में मैनेजर

पुलिस टीम

01-S0 श्री अमरजीत सिंह
02-वरिष्ठ उप निरीक्षक आशीष रावत
03-कांस्टेबल 653 दीप प्रकाश
04-कांस्टेबल 1510 विनोद कुमार

सतोपंथ ट्रैकिंग में गए व्यक्ति की मौत- SDRF ने किया शव बरामद

0

आज दिनाँक 05 अक्टूबर को थाना बद्रीनाथ द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि सतोपंथ मार्ग पर लक्ष्मीवन के पास थाने से लगभग 12 से 13km दूर, एक ट्रेकर की मौत हो गयी है।चूंकि घटनास्थल पर पैदल मार्ग द्वारा ही पहुंचा जा सकता है ,अतः शव को बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट बद्रीनाथ से SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति डेविड, उम्र- 60 वर्ष, निवासी- मुंबई, सतोपंथ ट्रैकिंग दल का सदस्य था ।मुम्बई से आये इस ट्रैकिंग दल में कुल 09 सदस्य शामिल थे,जिन्होंने लक्ष्मीवन के पास कैम्प लगाया हुआ था। रात्रि में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। चूंकि कैंपिंग स्थल में नेटवर्क नही था व मुख्य मार्ग से 12 से 13km दूर था । अतः इस बाबत ट्रैकिंग दल द्वारा सुबह होते ही थाने को सूचित किया गया।

SDRF टीम द्वारा लगभग 25 km पहाड़ी क्षेत्र पैदल चलकर , बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

देहरादून: 5 सदस्यों के हत्यारे को सात साल बाद मिली सजा -ए-मौत

0

देहरादून: देहरादून के आदर्श नगर में साल 2014 को हुए 5 हत्याओं के दोषी हरमीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई है। देहरादून की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आशुतोष कुमार मिस्र की अदालत द्वारा सुनाई गई।

आपको बता दें कि देहरादून के आदर्श नगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी हरमीत सिंह को बीते दिन बहुचर्चित हत्याकांड में पंचम अपर न्यायाधीश आशुतोष मिश्र की अदालत ने दोषी करार दिया था। वहीं आज हरमीत की सजा पर सुनवाई थी। हरमीत को सजा-ए-मौत दी गई।

आपको बता दें कि हरमीत ने संपत्ति के लिए 7 साल पहले दीपावली के दिन पिता जय सिंह, सौतेली मां कुलवंत कौर, बहन हरजीत कौर और भांजी सुखमणि की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी। उसकी सजा पर अदालत आज अपना फैसला सुनाया। इस मामले में हरजीत के बेटे कमल की गवाही सबसे अहम मानी गई। वह इस जघन्य वारदात का एकमात्र चश्मदीद है। हरमीत ने कमल पर भी हमला किया था, मगर वह बच गया।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि इस जघन्य वारदात के वक्त हरजीत गर्भवती थी। ऐसे में उसके गर्भ में मौजूद शिशु की मौत को भी हत्या माना गया। वारदात का पर्दाफाश तब हुआ, जब अगले दिन सुबह करीब साढ़े 10 बजे जय सिंह की नौकरानी राजी काम करने के लिए उनके घर पहुंची। हरमीत ने उसे घर से जाने के लिए कहा। नौकरानी ने जय सिंह के भतीजे और मुकदमे में शिकायतकर्ता अजीत सिंह को फोन करके बताया कि हरमीत घर का काम कराने से मना कर रहा है। अजीत ने जय सिंह को फोन किया, लेकिन फोन कट गया। दोबारा फोन किया तो हरमीत से बात हुई। अजीत ने जब जय सिंह के बारे में पूछा तो हरमीत ने कहा कि वह कहीं गए हुए हैं। इस पर अजीत ने हरमीत से कहा कि गेट खोलो और राजी को घर का काम करने दो। हरमीत ने दरवाजा खोल दिया। राजी घर के अंदर दाखिल हुई तो हर तरफ खून बिखरा हुआ था। जय सिंह, कुलवंत कौर, हरजीत कौर और सुखमणि खून से लथपथ पड़े थे। राजी चीखते हुए बाहर आ गई और इसकी सूचना अजीत को दी।

अजीत घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़े थे। उस समय हरजीत का छह साल का बेटा कमल एक कमरे में घायल अवस्था में बैठा था। अजीत ने तुरंत कमल को अपनी सुरक्षा में लेते हुए पुलिस को सूचना दी। कमल ने पुलिस को बताया कि नाना-नानी, मां और बहन को मामा हरमीत ने मारा है। उसने कमल को भी मारने का प्रयास किया था।

इस मामले में कैंट कोतवाली में हरमीत के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 538 (गर्भवती बहन को मौत के घाट उतारने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बीडी झा, प्रीति झा और प्रियंका झा ने भी पैरवी की।

 

नॉन स्टॉप वोल्वो बस सेवा शुरू, देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र चार घंटे में होगा पूरा

0

देहरादून: देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। यह सफर आप मात्र चार घंटे में पूरा होगा। इसके लिए रोडवेज नॉनस्टॉप वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी है। जी हां, उच्च श्रेणी व कम समय में सफर तय करने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज की ओर से दून से दिल्ली के लिए मंगलवार से नान स्टाप वाल्वो बस सेवा शुरू हो रही है।

रोडवेज के दून मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता का दावा है कि यह बस चार घंटे में दून से दिल्ली की दूरी तय करेगी। सामान्य तौर पर बस में इस सफर के छह से सात घंटे लगते हैं। यह सेवा नान स्टाप रहेगी और रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास हो एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। बस सुबह 11 बजे दून से चलेगी व दोपहर तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से पांच बजे वापस चलेगी और रात नौ बजे दून पहुंचेगी।

अभी बस का किराया 772 रुपये ही रहेगा, मगर बाद में इसका किराया बढ़ेगा। बताया गया कि अभी एक्सप्रेस वे के टोल बंद हैं, मगर जब टोल खुल जाएंगे तो उसी के हिसाब से किराया बढ़ जाएगा। मंडल प्रबंधक गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बस का ट्रायल है। हो सकता है चार घंटे से भी पहले दिल्ली पहुंच जाए। पहले दिन की समीक्षा के बाद इसके चलने व लौटने का निर्धारित शेड्यूल जारी किया जाएगा।