12.5 C
Dehradun
Wednesday, December 25, 2024
Home Blog Page 279

उत्तराखंड: अंधड़ के चलते नुकसान! विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

0

लालकुआं। मुकेश कुमार: क्षेत्र में आए भारी अंधड़ के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं सड़क में जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। अंधड़ के चलते नगर में कई यूनीपोल भी धराशाई हो गए।

परंतु सौभाग्य से किसी को इस दौरान चोट नहीं पहुंची। वहीं बिंदुखत्ता एवं बरेली रोड क्षेत्र में फसलों एवं आम के पेड़ों से आम गिर जाने के चलते भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बिजली के तारों एवं पोलों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिसके चलते लगता है मंगलवार की प्रातः नगर में पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो सकेगी।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते स्वंम एस पी चमोली ने सड़क पर उतर कर संभाला मोर्चा

0

बद्रीनाथ। विनय उनियाल: पुललिसअधीक्षक चमोली महोदया द्वारा बद्रीनाथ धाम में भीड़ को सुव्यवस्थित करने हेतु स्वयं मोर्चा, संभाला तथा स्वंम, सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था को दुरस्थ किया।

सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे महोदया द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर परिसर में पुलिस बल के साथ स्वयं खड़े रहकर यात्रियों को कतारबद्ध कर दर्शन हेतु भेजा गया,साथ ही यात्रियों से उनके बद्रीनाथ यात्रा अनुभव भी पूछे गए।

तदुपरांत महोदया द्वारा पुलिस टीम के साथ श्री बद्रीनाथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जहाँ कहीं भी सुरक्षा की दृष्टि से कमियां एवं समस्याएं दृष्टिगोचर हुई महोदया द्वारा तत्काल उनका निराकरण किया गया।दुकानदारों,फड़-फेरी,कंडी वालों के सत्यापन चैक किये गए।अनिवार्य रूप से सभी का सत्यापन करवाने, सड़क पर अवैध अतिक्रमण ना करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मारवाड़ी,गोविंदघाट,व जोशीमठ क्षेत्र में स्वयं सड़क पर खड़े रहकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया। यातायात ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिए गए।

सुगम, त्रुटि रहित, यात्रा व्यवस्थाओं का रविवार को अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने लिया जायजा

0

Report/ Anil Rawat : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशानुसार रविवार को अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह द्वारा यमुनोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा संबधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया l

अपर जिलाधिकारी ने इस दौरान जिला पंचायत द्वारा संचालित घोड़े-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन, दक्ष कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती किये जाने के साथ ही डंडी-कंडी का प्रीपेड काउंटर, रिकॉर्ड रजिस्टर, पैदल यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई आदि अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त व सुविधा रहित यात्रा संचालन के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये l निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी को जिला पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया यमुनोत्री पैदल यात्रा मार्गों पर सफाई पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करायी जाए जिससे यात्रा मार्गों में स्वच्छता बनी रहे l

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पाया कि 19 कैंची बैंड पर शीघ्र पर्याप्त शौचालय बनाने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिये। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान संबंधित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा ड्यूटी दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही में शिथिलता न बरती जाए l

बता दें कि यमुनोत्री पैदल मार्गों में जिला पंचायत द्वारा घोड़ो-खच्चरों पर अर्थदंड कार्रवाई, रेट की फ्लेक्सी, घोड़े- खच्चर के रेट आदि व्यवस्थाओं की कार्रवाई भी समय-समय की जा रही है l अपर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि के घोड़े-खच्चर वालों को जो रसीदें दी जा रही हैं वह मात्र दो प्रतियों में है तत्काल तीन प्रतियों वाली रसीदें छपवा कर एक रसीद की प्रति यात्री को अवश्य रूप देना सुनिश्चित करें l

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कतिपय वाहन चालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं सम्भागीय परिवहन अधिकारी इस हेतु यात्रियों की सुविधा को लेकर अपने मोबाइल नंबर की फ्लेक्सी बनवा कर अथवा अपने कार्यालय के मोबाइल नंबर की फ्लेक्सी बनवा कर यात्रा मार्गों पर लगाना भी सुनिश्चित करे l जिससे शिकायत कर्त्ता शिकायत कर सके l

जिलाधिकारी श्री अभिषेक रूहेला ने पूर्व में यमुनोत्री धाम व यात्रा मार्गों में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को जानकीचट्टी से खरसाली तक यात्रियों की सुविधा को लेकर वाहन व्यवस्था के निर्देश दिये थे l उक्त क्रम में आज जानकीचट्टी से खरसाली तक 04 छोटे वाहन यात्रियों की सुविधा अनुसार सुचारू रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है l

अपर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को यमुनोत्री पैदल मार्ग में 02 दिन के अंदर टोकन व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिए l उन्होंने यह निर्देश दिये कि यात्रा पड़ावों के मुख्य मार्गों पर यात्रा सबंधी आवश्यक जानकारी के लिये साउंड सिस्टम लगाना सुनिश्चित भी करें l

अपर जिलाधिकारी ने बड़कोट से जानकी चट्टी यात्रा मार्ग पर शौचालय की संख्या बढ़ाने को लेकर संबधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए l उन्होंने डाबर कोर्ट से स्यानाचट्टी मार्ग संकरा होने के कारण भारी मात्रा में वाहनों की जाम स्थिति व यमुनोत्री मार्ग पर डाबर कोर्ट से स्यानाचट्टी के बीच सिलाई बैंड के पास मार्ग की स्थिति खराब एवं अत्यधिक खड्डे को लेकर अधिशासी अभियंता लोनिवि बड़कोट को तत्काल प्रभाव से मार्ग को सही स्थिति में लाए जाने के निर्देश दिये l

बड़ी खबर:- जारी हुए डीएलएड EXAM के प्रवेश पत्र!करें डाउनलोड

0

देहरादून: उत्तराखंड मे इस 25 मई को होने जा रही डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं और आवेदन कर चुके हैं। उनके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परीषद ने डीएलएड की वेबसाइट में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं।

डीएलएड अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड या नाम और जन्मतिथि भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन मोड में प्रवेश पत्र हासिल करने में दिक्कत हो रही है तो भी घबराएं नहीं।

ऑफलाइन प्रवेश पत्र पाने के लिए नोडल केंद्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साइज की फोटो ले जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आफलाइन प्रवेश पत्र के लिए नोडल केंद्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति व दो पासपोर्ट साइज की फोटो ले जाकर प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि इस बार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 33,342 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में संपन्न हुई। अब 25 मई को परीक्षा होनी है। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या नाम व जन्मतिथि भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑफलाइन प्रवेश पत्र 23 से 24 मई को नोडल परीक्षा केंद्र से हासिल किया जा सकता है। परीक्षा शहर व नोडल परीक्षा केद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। राज्य के 151 केंद्रों में यह परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र www.ukdeled.com एवं www.ubse.uk.gov.in के विभागीय परीक्षा आइकन पर अपलोड किए गए हैं।

 

उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक में 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

देहरादून। उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कुल 7 प्रस्ताव सामने आए जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के समय जो जनता से वादा किया है उस वादे पर खरी उतरती दिखाई दी है। दरअसल, धामी 2.0 कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल, 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दी जाएगी। जिस पर मंत्रिमंडल ने भी मुहर लगा दी है।

बड़ी ख़बर: धामी कैबिनेट की बैठक आज! हो सकते हैं ये बड़े फैसले

कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु…
प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार। 1,84,142 कार्ड धारको को मिलेगा लाभ ।

किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी

हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा

एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत
कराया जाए।
अंत्योदय योजना के जरिए 3 फ्री सिलेंडर को मंजूरी

गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी

पशुपालन विभाग कृतम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 मैदान में पहाड़ में 50 दिए जाएगे

केदारनाथ में कुछ बिल्डिंगे बननी थी, पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनेगी, वही ठेकेदार बनाएगा।

DM डाॅ0 आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा को लेकर जारी किए ये नए आदेश

0

 

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा के प्रारम्भ होने के फलस्वरूप ऋषिकेश में यात्रा सम्बन्धी वाहनों को निर्धारित समय के पश्चात आवागमन से प्रतिबन्धित रखने तथा इन वाहनों में क्षमता के अनुरूप ही सवारियों की सुनिश्चिता एवं होटलों, विश्राम/ अतिथि गृहों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा किये जाने की अनिवार्यता तथा यात्रियों/पर्यटकों की सुगमता के लिए सम्बन्धित विभागों से उत्कृष्ट समन्वय बनाये रखने हेतु डिप्टी कलक्टर/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून शैलेन्द्र सिंह नेगी को यात्रा मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नामित किये गए यात्रा मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी को शैलेन्द्र सिंह नेगी को ऋषिकेश में नियमित रूप से अपना कैम्प व रात्रि प्रवास बनाये रखने के निर्देश दिए। इस निमितत यात्रा मजिस्टेªट को यात्रा अवधि के दौरान वह सभी अधिकार प्रदत्त होंगे जो उप जिला मजिस्टेªट में निहित है।

उन्होनंे यात्रा से सम्बन्धित क्षेत्रीय विभागीय अधिकारियों यथा परिवहन, पर्यटन, खाद्य सुरक्षा, पुलिस, राजस्व, नगर निगम, जिला पंचायत, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, स्वास्थ्य, दूरसंचार, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, डीजीबीाअर, सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस अदि विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारियों यात्रा मजिस्टेªट से समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

आठ माह में लेटते हुए पहुंचा भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम

0

बद्रीनाथ से विनय उनियाल की रिपोर्ट। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही यहां हर दिन हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।  भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर हर दिन देश के विभिन्न प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

कोरोना के बाद पूरी तरह से खुले चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की संख्या इस बार क्षमता से अधिक है। कही तीर्थयात्री इस मोक्ष धाम में लेटते हुए भी पहुंच रहे हैं। जिन्हें यहां पहुंचने में महीनों का सफर लग गया है।

विश्व प्रसिद्ध भू- बैकुंठ धाम बदरीनाथ में हर दिन हजारों तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। कई ऐसे भक्त भी हैं जो अपने गांव से इस भू- बैकुंठ बदरीनाथ धाम पहुंचने के लिए पैदल ही नहीं बल्कि लेटते हुए भी धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

नारायण का ऐसा ही एक भक्त मोहनलाल राजस्थान अपने गांव से 8 महीने पहले बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ और पैदल ही लेटते हुए भू – बैकुंठ धाम के दर्शन के लिए पहुंचा है। उनके साथ – साथ उनकी पत्नी भी उनके साथ चल रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि वो बदरी नारायण धाम के दर्शन के लिए लेटते हुए जाउंगा। बताया कि मेरा यह संकल्प नारायण कृपा से आठ महीने में पूरी हो गई।

 

दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर नाराजगी व्यक्त की! शर्मनाक और भाजपा सरकार की नाकामी: इन्द्रपाल

0

रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआं: काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के ग्राम थाला में अनुसूचित जाति समाज के दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर नाराजगी व्यक्त की है।उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया। साथ ही उन्होंने प्रदेश मे दलित वर्ग पर बढ़ते अत्याचार को शर्मनाक और भाजपा सरकार की नाकामी बताया उन्होंने इसलिए राज्य सरकार से प्रदेश में ठोस कानून बनाने की मांग की है।

यहां अपने आवास पर आयोजित प्रैसवार्ता में काग्रेंस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने कहा कि आज आधुनिक भारत के समय में ऐसी अमानवीय घटना होना घोर निंदनीय है ऐसे कृत्य करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और इसलिए प्रदेश में ठोस कानून बनाया जाये।

उन्होंने ने दलित वर्ग पर बढ़ते अत्याचार को शर्मनाक और सरकार की नाकामी बताया उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से दलितों पर अत्याचार के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधियों में भय नहीं रहा हैं अपराधी लगातार दलितों को निशाना बनाते हुए अपराध कर रहे है इसके बावजूद राज्य सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी हुई है।

उन्होंने कहा कि इसे पूर्व में भी दलित वर्ग के लोगों के साथ मारपीट एंव उनकी हत्या जैसी घटना सामने आई है इसके बाद भी प्रदेश सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रदेश में ठोस कानून बनाने की मांग की है जिससे दलित वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचारों रोका जा सके।

चंपावत उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने किया अपना नामांकन दाखिल

0

चंपावत उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भुवन कापड़ी गोपाल राणा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति रौतेला यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है मुख्यमंत्री ने चुनाव से पूर्व चंपावत के डीएम का तबादला कर दिया तथा एक विवादित एसडीएम को यहां ले आए
प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि वह पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खटीमा से दो बार विधायक रहे लेकिन क्या विकास कार्य के वहां की जनता बताएगी जो आज चंपावत को स्विट्जरलैंड बनाने की बात कह रहे हैं खटीमा में उन्होंने क्या विकास कार्य किया उन्होंने कहा कि रोजगार पलायन भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे

2 माह से खुदी हुई सड़क की नहीं हुई मरम्मत स्थानीय लोगों में आक्रोश

0

रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी : एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा सड़कों को दोनों ओर से खोद दिया गया है लगभग 2 माह के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है जिससे स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है वायनबर्ग एलेन स्कूल जूनियर से रामा देवी इंटर कॉलेज को जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय है बताते चलें कि इस मार्ग से स्कूली छात्र छात्राओं का आवागमन रहता है और यहां पर कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं उसके बावजूद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई है।

साथ ही सड़क को दोनों ओर से खोदा गया है जिससे उसका मलवा सड़क पर ही पड़ा हुआ है और इससे स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि जिओ फाइबर कंपनी द्वारा शहर की कई सड़कों को खोदा गया है जिसका अब तक मरम्मत नहीं हुआ है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग पर उनका निवास स्थान है और उनकी धर्मपत्नी भी इस मार्ग में चोटिल हो चुकी है इस संबंध में उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने कहा कि इस मार्ग से कई स्कूली बच्चे आते जाते हैं और अक्सर वे भी यहां पर चोटिल होते हैं।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि जिओ कंपनी द्वारा नगर पालिका से अनुमति ली गई थी परंतु यदि अभी भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है तो वे स्वयं वहां जाकर उसका निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों को शीघ्र मार्ग की मरम्मत के दिशा निर्देश देंगे उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वर्क आर्डर भी तैयार है जल्दी ही इस मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।