केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व हो यात्रा मार्गो पर सभी तैयारियां ।
पूर्व वर्ष की यात्रा में आये समस्याओं को अभी से दूर किया जाए।
चारधाम यात्रा प्राम्भ होने से पूर्व हो सभी तैयारियां ,पिछले साल की यात्रा हुई कमियों को किया जाय दूर ।
देश विदेश से आने वाले यात्रियों को मिले बेहतर सुविधाएं।
केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन ।
यात्रा में यात्रियों व घोड़े खच्चर के रजिस्ट्रेशन की यवस्था उचित समय पर हो ।
केदारनाथ यात्रा से जुड़े सभी विभाग अभी से कर ले तैयारियां ।
रुद्रप्रयाग ।उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व उत्तराखण्ड सरकार तैयारियों में जुट गए हैं ।जनपदों के प्रभारी मंत्री यात्रा की तैयारियों से सम्बंधित विभागो के साथ समीक्षा बैठक कर फिड बेक ले रहे हैं ताकि समय रहते कमियों को दूर किया जा सके । केदारनाथ यात्रा को देखते हुए प्रभारी मंत्री रुद्रप्रयाग भ्रमण पर पहुंचे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं जनपद में गोट वैली प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
https://youtu.be/ij91LzdvCog
बैठक की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं वह व्यवस्थाएं माह मार्च तक पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग में किसी भी दशा में बीमार एवं कमजोर घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार से घोड़े-खच्चरों के साथ पशु क्रूरता की जाती है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियत के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के लिए गरम पानी की व्यवस्था के लिए निर्माणाधीन चरियों का सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चरियों की साफ-सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए सुलभ इंटरनेशल को निर्देशित किया गया।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विगत श्री केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही चिकित्सकों की कमी को पूरा किया गया है। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में 5 चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही 2 अन्य चिकित्सकों को तैनात करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान तैनात चिकित्सकों को रहने हेतु चिकित्सालयों में उचित व्यवस्था कराई जा रही है। श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के सुझावों की भी प्रत्येक महीने में समीक्षा कर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।