रुद्रप्रयाव ।।आम जन मानस को यातायात के नियमो का पालन हेतु उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम किया जाता है। सड़क सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया जाता है । जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में आज
17 जनवरी 2023 को पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी एवं यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्री श्याम लाल की उपस्थिति में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 की अवधि में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिवस पर गुलाबराय मैदान रुद्रप्रयाग से लेकर मुख्य बाजार होते हुए केदारनाथ तिराहा/बेलनी पुल तक जागरुकता रैली निकाली गयी। इस जागरुकता रैली के दौरान आम जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने, नाबालिग बच्चों से वाहन का संचालन न करने, शराब पीकर वाहन न चलाये जाने, दुपहिये वाहन में दोनों सवारियों को हैलमेट का प्रयोग किये जाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन का संचालन किये जाने इत्यादि नियमों के अनुरूप अपील की गयी।