रुद्रप्रयाग के 63 राजस्व ग्राम क्षेत्रो को नियमित पुलिस क्षेत्र में किया गया सम्मिलित ।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सम्बंधित थानो ,चौकियों को सम्मिलित हुए गांवो का भ्रमण किये जाने हेतु दिए गए निर्देश ।
रुद्रप्रयाग ।।उत्तराखण्ड शासन द्वारा लचर कानून व्यवस्था व राजस्व पुलिस क्षेत्रो में संसाधनों के अभाव को देखते हुए राजस्व ग्रामो को रेगुलर पुलिस क्षेत्रो में सम्मिलित किया गया है ।शासन द्वारा निर्गत अधिसूचना के आधार पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा भी 63 राजस्व गांवो को जनपद पुलिस क्षेत्रो के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है ।
जिन राजस्व ग्रामों को पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित किया गया है उनमें राजस्व ग्राम तिनसोली, डांगी व बक्सीर को थाना गुप्तकाशी में सम्मिलित किया गया है। इसी तरह राजस्व ग्राम गैड, गडगू, जलई-सुरसाल, बुरूवा, जुगासू, मादली, गिरोली व बष्टी लग्गा जग्गी को थाना ऊखीमठ में जबकि नैणी पौंडार, संगूड, बष्टी, कलाकोट व सेरातोक को थाना अगस्त्यमुनि में सम्मिलित किया गया है। कोतवाली रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत सम्मिलित किए गए राजस्व गांवों में सांदर, आमडाला, ग्वाड़ लग्गा पुनाड़, कमेड़ा, चिनग्वाड़, खुरड़, धुयेंली, ग्वेफड़, तूना, लमेरी, घंडियालका, पुनाड़, बर्सू, बेला, रतूड़ा, क्यार्क-नांदला, डुंगरी, सुमेरपुर, तिलणी शामिल हैं। रिपोटिंग पुलिस चौकी घोलतीर के अंतर्गत शिवानंदी, सौड़ लग्गा कलना, कलना, गडोरा, बणखिल, पोखरी, सिमतोली, कांडा, भुनका वल्ला व भुनका पल्ला आदि गांवों को सम्मिलित किया गया है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा इस सम्बन्ध में जनपद रुद्रप्रयाग के सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं इन ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। साथ ही इन ग्रामों से सम्बन्धित अपराध आंकड़े व अन्य आवश्यक जानकारियों को थाना व चौकी स्तर पर अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गये।