रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में लगने वाले सिलगढ़ महोत्सव का आज से आगाज हो गया है ।1जनवरी से 3 जनवरी तक चलने वाला तीन दिवशीय मेला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
मेला के प्रथम दिवश पर सिलगढ़ पट्टी की महिला मंगलदलों जैली, पाली,महरगांव,टाट, जनता इंटर कालेज देविधार मोलखचोरी,राजकीय इंटर कालेज तैला ,नागराजा चिल्डन एकेडमी तैला ,राजकीय इंटर कॉलेज कंडाली ,लोकगायक आरती रावत व गीत गंगा टीम द्वारा लोक नृत्य झुमैला ,मां इन्द्रसेनी, कूष्माण्डा देवी के जागर, मां मठियाना जागर ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,भूमि का भूमियाल नागराजा देवता की स्तुति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।सिलगढ़ विकास समिति के द्वारा मुख्य अतिथि को राजकीय इंटर कॉलेज तैला सिलगढ़ के प्रांगण का सुधारीकरण व चारदीवारी निर्माण करने की मांग कीई गयी ।मुख्य अतिथि द्वारा समिति की मांग को स्वीकार करते हुए जिलापंचायत द्वारा 10 लाख रु0 देने की घोषणा मंच द्वारा की गई ,साथ ही जनता को आगामी वर्ष में लगने वाले मेला और भब्य देखने को मिलेगा । वहीं सिलगढ़ समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के प्रति खेद व्यक्त करते हुए कहा वर्तमान सरकार द्वारा जनहित की कई योजनाएं चलाई गई है मेलो के माध्यम से इनका प्रचार व प्रसार किया जा सकता है लेकिन इस विकास मेले केवल आठ विभागों के द्वारा ही अपने स्टॉल लगाए गए ।भी भकी मांग की ।जिलापंचायत अध्यक्ष द्वारा जिलापंचायत द्वारा 10 लाख देने की घोषणा की ।इस मौके पर वीर सिंह रावत,ओम प्रकाश बहुगुणा,दर्मियान जख्वाल,जिलापंचायत सदस्य कंडाली कुसुम देवी प्रधान तैला बिना गोस्वामी,शेरू मिस्त्री,क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमंडी सतेंद्र कण्डारी,कृपाल सिंह पंवार,मगना नन्द भट्ट ,यशवीर चौहान,पूर्व प्रधान मेहरवान सिंह नरेश भट्ट नेगी ,विनोद कण्डारी,दीपक रावत,विजयपाल सिंह,शूरवीर सिंह ,हयात सिंह,दर्शन विष्ठ, सतीश भट्ट ,यशपाल सिंह, बलवीर सिंह ,कीर्ति भट्ट ,कमल सिंह रावत ,गोकुल सिंह,बलवीर सिंह ,जयेंद्र भण्डारी,सुरेंद्र चमोली कुँवर सिंह आदि।