चमोली ।कल देर रात को गैरसेंण से सिमली को लौट रहे कार चालक की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।जंहा कार चालक की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई ।स्थानीय लोगो का कहना है की कर्णप्रयाग नैनीताल नेशनल हाइवे पर आदिबद्री के समीप सिरोली में दर्दनाक सड़क हादसा , कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में गिरी , वाहन में सवार वाहन चालक की घटना स्थल पर हुई मौत , सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर बरामद किया । 40 वर्षीय मृतक ब्यक्ति कर्णप्रयाग ब्लाक के सीरी गांव का रहने वाला है । जो कि गैरसैंण से सिमली की ओर लौट रहा था ।