Nh-58 पर देवप्रयाग से 15 km आगे श्रीनगर की ओर मूल्यगांव के पास एक बलेनो कार सं० UK17Q3907 पहाड़ी से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे कुल 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमे से 01 व्यक्ति मृत्यु हो गई एवं 02 घायलों को निजी वाहन से बागी अस्पताल देवप्रयाग में ले जाया गया है, जिनका उपचार चल रहा है।
मृतक का विवरण- दिनेश प्रसाद s/o स्व श्री मुरलीधर उम्र-56, पता- ग्राम शिवानन्दी गोलपीर, रुद्रप्रयाग।
घायल का विवरण-
1-श्री गोविंद प्रसाद गहरोला s/o स्व श्री भगवती प्रसाद, उम्र-50।
2- श्रीमती रोशनी देवी पत्नी श्री दिनेश, उम्र-50, निवासी सभी उपरोक्त।