टिहरी के बालगंगा रेंज दर्दनाक हादसा, 12 वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया निवाला।
टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा के बालगंगा रेंज स्थित मयकोट गांव का मामला।
गांव के पास में ही खेलकर घर लौट रहा था अरनव
बालक का नाम अरनव चंद पुत्र रणबीर चंद रमोला बताया जा रहा है जिसको देर शाम गुलदार ने बनाया निवाला।
क्षेत्र में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का आतंक। क्षेत्र में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में आक्रोश।
रा. उ. मा. विद्यालय केमरिसौड़ में कक्षा 6 का छात्र था अरनव।
रेगुलर पुलिस, राजस्व पुलिस और वन विभाग की मदद से रात 2:30 बजे मिला अरनव का छिन्न-भिन्न शरीर।
देर रात दो बजे किशोर का शव जंगल से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम मयकोट गांव में दोस्तों के सात खेलने के बाद घर लौट रहे 12 वर्षीय अरनव चंद पुत्र रणवीर चंद ग्राम मयकोट निवासी को गुलदार उठा कर ले गया। रात को जब अरनव घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। अंधेरा होने के कारण वन विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त सर्च ऑप्रेशन के बाद रात दो बजे मृतक बालक का शव घर से एक किमी दूर जंगल में झाड़ियों से बरामद किया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।।