रुद्रप्रयाग ।अवैध शराब व नशे पर नकेल कसते हुए रुद्रप्रयाग पुलिसअधीक्षक के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।रुद्रप्रयाग से लेकर जनपद के सभी स्थानों पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये गये अभियान अवधि में चेकिंग के दौरान थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को उसके वाहन संख्या अल्टो कार K10 Uk11A 0327 से 04 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया और अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरण –
अमनदीप उर्फ नवीन पुत्र श्री गजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम बष्टी, रा0उ0नि0 क्षेत्र चन्द्रापुरी, तहसील बसुकेदार, जनपद रुद्रप्रयाग।