चमोली । देवाल पशु चिकित्सालय में कार्यरत एक पशु चिकित्सक को जनप्रतिनिधियों ने पकड़ कर मेडिकल करवाया और पुलिस के हवाले किया। जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही पशु चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
सोमवार को 11 बजे देवाल पशु चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टर सावन कुमार टैक्सी स्टैंड में शराब के नशे में धूत मिले और टैक्सी स्टैंड में ही उपस्थिति पंजिका मंगवा कर हाजिरी लगाई जा रही थी। तभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने उनको नशे में सड़क पर पड़े देखा।

व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, भाजपा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष तेजपाल सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष शीतल सिंह गडिया, दिनेश बिष्ट, आदि जनप्रतिनिधियों ने उनको पकड़ कर पशु चिकित्सालय देवाल ले जाया गया। उसके बाद क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने पशु चिकित्सक की ड्यूटी टाइम में नशे में होने की शिकायत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी गोपेश्वर, पशुपालन सचिव देहरादून व पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा व पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में टल्ली डॉक्टर को अपने कब्जे में लिया, पहले चौकी ले गए फिर उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में मेडिकल करवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा, शहजाद अली ने मेडिकल में अल्कोहल होने की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here