19 नवम्बर को भू बैकुंठ धाम के कपाट बंद होते ही धाम में सन्नाटा पसर गया है सभी तीर्थ पुरोहित समाज बद्रीविशाल की पूजा अर्चना अपने शीतकालीन गद्दिस्थलों पर करेगे ।6 माह धाम की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दे दी गयी ।पुलिस के जवान कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी रात दिन धाम में सन्तरी की तरह अपनी ड्यूटी दे रहे है ।
हालांकि अभी बद्रीनाथ धाम मे मास्टर प्लान का कार्य चल रहा है। जिससे वहां मास्टर प्लान का कार्य कर रही संस्था के कर्मचारी है। लेकिन अब किसी को भी धाम मे जाने की अनुमति नही है।