दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे तीन लोगों की बेगनार कार आज सुबह गूलर पुल के नजदीक अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी ,कार में सवार तीनो लोग एक ही परिवार है जो आज सुबह ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिये निकले थे लेकिन सुबह 5 बजे गूलर पुल के नजदीक कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी।कार दुर्घटना की सूचना लोगो द्वारा ब्यासी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही ब्यासी में तैनात SDRF की टीम मौके पर पहुंची । खाई में गिरे वाहन से तीनों लोगो का रेस्क्यू करके सभी घायलों को अस्पताल पहुचाएं गया ।