रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र को मिली 2 मोटर पुलों की स्वीकृति।
विधायक भरत चौधरी ने जताया मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार।
रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 2 मोटर पुलों की प्रथम चरण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई है। जिसमें अगस्तमुनि विकासखंड के अंतर्गत अलकनंदा नदी पर नगरासु-छिनका के मध्य 95 मीटर स्पान के मोटर पुल की प्रथम चरण की स्वीकृति एवं जखोली विकासखंड के मंदाकिनी नदी पर सिल्ली-चाका के मध्य 90 मीटर स्पान और 500 मीटर पहुँच मार्ग निर्माण की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन दोनों पुलों की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा लंबे समय से क्षेत्र की जनता द्वारा पुलों की मांग की जा रही थी। विगत वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री की घोषणा में पुलों को शामिल किया गया था। इन पुलों की अब लोक निर्माण विभाग की और से राज्य योजना के अंतर्गत वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है। उन्होंने कहा कि अलकनंदा नदी पर नगरासू-छिनका के मध्य पुल निर्माण से तल्ला-नागपुर क्षेत्र की 25 से ज्यादा ग्राम पंचायत बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़ जायेगे। जिससे बड़ा फायदा इस क्षेत्र को मिलेगा। वही कोठगी में बन रहे नर्सिंग कॉलेज इस पुल निर्माण से राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़ जाएगा। जिसका बड़ा लाभ आने वाले समय मे मिलेगा। वही जखोली विकास खण्ड के अंतर्गत मंदाकिनी नदी पर चाका-सिल्ली के मध्य मोटर पुल की स्वीकृति प्रदान हुई है। जिससे निर्माण से सिलगढ एव बडमा पट्टी की 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत केदारनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग को जुड़ जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागम सहित व्यवसाहिक रूप से बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। आने वाले समय मे और भी बड़े और महत्वपूर्ण कार्य विधानसभा क्षेत्र में होंगे।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार बेहतर सामंजस्य के साथ कार्य कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में लगातार विकास कार्य संचालित हो रहे है।