उच्च हिमालय वाले क्षेत्रों में बर्फवारी शुरू ।
उच्च हिमालय वाले क्षेत्रों में बर्फवारी होने से निचले हिस्सो में कड़ाके की ठंड शुरू ।
चमोली ।।उच्च हिमालय क्षेत्र में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया । रुद्रप्रयाग के केदारनाथ ,तुंगनाथ,मद्दमेश्वर चमोली के बद्रीनाथ,ओली ,हिमकुण्ड ,जोशीमठ,माना में सुबह से ही हल्की बर्फवारी शुरू हो गयी है । चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एकबार फिर से बर्फवारी हो रही है बर्फबारी,भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में भी सुबह से हल्की बर्फबारी होने से शीतलहर चरम पर है, ठंड के बावजूद भी धाम श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है।
कल यानी मंगलवार से बद्रीनाथ धाम के कपाट बंदी की प्रक्रिया से पूर्व होने वाली पारम्परिक पंच पूजाएं भी शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर बीकेटीसी ने पूरी तैयारी कर ली है। अभी बद्रीनाथ धाम पूरी तरह ठंड ओर ठिठुरन के चलते शीतलहर बढ़ती जा रही है ।