उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री कल रुद्रप्रयाग,चमोली व पिथौरागढ़ के दौरे पर रहेंगे ।

सीएम धामी रुद्रप्रयाग में कोठगी नर्सिंग कॉलेज , चमोली के गौचर मेले व पिथौरागढ़ के जौलजीवी मेले का करेगे उत्तघाटन।

रुद्रप्रयाग ।उत्तराखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अपने व्यस्तम कार्यक्रम से समय निकाल कर के उत्तराखण्ड के तीन जनपदों का दौरा करेगे ।मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 14 नवंबर को देहरादून से चलकर कोठगी बनाये गये हेलीपैड पर उतरेंगे ।हेलीपैड से निर्माणाधीन होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
रुद्रप्रयाग कोठगी से मुख्यमंत्री सीधे चमोली जनपद ही नही बल्कि उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक गौचर मेले के उत्तघाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।चमोली से कुमांऊ मण्डल के पिथौरागढ़ के सीमांत जौलजीवी
मेले में भी प्रतिभाग करने पहुंचेगे ।

मुख्यमंत्री कार्यलय से जारी कार्यक्रम के आधार पर
मुख्यमंत्री सुबह 9.50 पर पहुंचेगे नव निर्मितकोठगी हैलीपैड मे.
। मुख्यमंत्री 10.40 पर करेंगे नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन ।
11 बजे मुख्यमंत्री चमोली के गौचर मे आयोजित 70वॉ गौचर औधोगिक विकास मेले का करेंगे शुभारम्भ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here