चमोली /तपोवन।जिले के तपोवन में निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाढ जल विद्युत परियोजना के टनल से शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहां शुक्रवार को टनल में किए जा रहे काम के दौरान एक व्यक्ति का शव मिला है, मृतक के पास मिले आधार कार्ड व परियोजना में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा की तस्दीक पर मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश सहारनपुर के अक्लशिया गांव निवासी प्रमोद पुत्र साधु राम के रूप में की गई है।वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे सचिन सैनी पुत्र रमेश सैनी ने मृतक की पहचान कर ली है, वहीं पुलिस की ओर से मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।