उत्तराखण्ड के कुमांऊ व गढ़वाल क्षेत्र में किये गए भूकम्प के झटके महसूस ।
नेपाल में भूकम्प का केंद्र ,रिक्टर पैमाने पर 5.7 बताई जा रही है भूकम्प की तीव्रता ।
राजधानी दिल्ली और उत्तराखंड के आसपास के इलाके में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।उत्तराखंड में काफी तेज थे भूकंप के झटके, रात 1:57 पर काफी तेज झटके महसूस किए गए। कुमाऊं व गढ़वाल में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके के दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि अभी किसी भी क्षेत्र से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे और खिड़की के दरवाजे हिलने लगे।
नेपाल में इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।इसके बाद नेपाल में 3:15 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। ।भारत में नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।इससे पहले 19 अक्टूबर को काठमांडू में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था।नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलोजी के मुताबिक 1.57 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल, मणिपुर था इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।गौरतलब है कि दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में भूकंप काफी तेज था। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए। रात 1:57 बजे के बाद फिर 3:15 बजे नेपाल में भूकंप आया। इसे 3.6 की तीव्रता पर महसूस किया गया।भारत में भूकंप के पांच जोन, सबसे खतरनाक जोन में है देश का 59 फीसदी इलाका।