उत्तराखण्ड के चारो धामो के शीतकालीन कपाट बंद होने की प्रकिया आज से शुरू हो गईं है ।अन्नकूट के महा पर्व पर आज माँ गंगा के कपाट अगले छः माह के लिए बन्द हो जाएंगे । आज दोपहर 12 .01 मिनट पर कपाट विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शीतकाल के लिये बन्द कर दिए जाएंगे । 12:00 बजे मां गंगा की उत्सव डोली आर्मी के बैंड ओर हजारों श्रद्धालुओं के साथ माँ गंगा के जय जय कारों के नारे के साथ शीतकाल के स्थान मुखवा के लिए रवाना होगी । गंगोत्री धाम से मां गंगा की डोली आज विश्राम देवी मंदिर में करेगी। जहां से कल सुबह 27 अक्टूबर को भैयादूज के मौके पर माँ गंगा की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) में पहुँचेगी । शीतकालीन में माँ गंगा के दर्शन श्रद्धालु मुखवा में कर सकेंगे । इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु गंगोत्री धाम पंहुंचे है ।  इस वर्ष तीन मई अक्षय तृतीया के मौके पर चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here