प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में खुलेंगे टेलीमेडिसिन केंद्र
प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए चारों सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेलीमेडिसिन केंद्र खोले जाएंगे।
इसकी शुरुआत राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज से हो चुकी है।
शेष तीन मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।
प्रदेश सरकार इस समय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है बावजूद इसके पर्वती क्षेत्र में गुणवत्तापरक चिकित्सक सुविधा पहुंचाने में परेशानी आ रही है।
इसके लिए सरकार ने टेलीमेडिसिन का रास्ता अपनाया है इसके अंतर्गत प्रदेश में 4 मेडिकल कॉलेजों को टेलीमेडिसिन केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है।
इनमें 11 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे।
प्रत्येक केंद्र में 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोड़े जाएंगे।