उत्तराखंड के 70 के 70 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसकी सराहना सत्ता पक्ष लेकर विपक्ष के विधायक कर रहे हैं क्या यह फैसलाहै

उत्तराखंड गठन के 25 वर्ष 2025 में होने जा रहे हैं जिसको लेकर धामी सरकार रजत जयंती को यादगार बनाने को लेकर कुछ बड़े निर्णय प्रदेश में ले रही है यहां तक कि 2025 में उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में आए इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल्पना उत्तराखंड को लेकर की जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काम करते हुए नजर आ रहे हैं सभी विभागों को जहां उन्होंने 2025 तक रोड मैप तैयार कर बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का सुझाव दिया है तो वहीं अब प्रदेश की 70 की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 10 ऐसे जनहित से जुड़े बड़े कामों का प्लान तैयार कर सरकार को भेजने का अनुरोध किया है जिसे 2025 तक पूरा किया जा सके। पीएम के इस निर्णय को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक सराहना भी कर रहे है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधायकों से मांगे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर कहना है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा इसको लेकर विकास के कामों को तेजी के साथ आगे बढ़ाए जा रहा है और 2025 तक हर विधायक क्षेत्र में 10 बड़े काम धरातल पर उतरे इसको लेकर प्रस्ताव मांगे गए हैं।
इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदृष्टि सोच का नजरिया कहे या वास्तव में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने का तरीका, कुल मिलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में विकास को लेकर जो प्लान तैयार किया है, उसकी सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here