उत्तराखण्ड सरकार में युवा व जोशीले  केबिनेट मंत्री  सौरभ बहुगुणा को उनकी विधानसभा क्षेत्र के आप पास के लोगो के द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी । जिसकी भनक लगते ही नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गयी और  उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा  जांच में तत्प्रता दिखाते हुए  टीमें बनाकर खोजबीन की गयी। ।आज उदमसिंह नगर पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वालो के मंसूबो को नाकाम कर  बड़ी सफलता  हासिल की है।

उद्मसिंहनगर पुलि की सतर्कता से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया। कैबिनेट मंत्री के जीवन को क्षति पहुँचाने का षडयंत्र रचने वाले सभी आरोपियों को गिरप्तार किया गया ।पकड़े गये
आरोपियों से 2 लाख 70 हज़ार रुपए बरामद किये गये ।
दिनांक 09.10.2022 को वादी उमाशंकर द्विवेदी निवासी सितारगंज ऊधम सिंह नगर द्वारा थाना सितारगंज पर उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री के जीवन को क्षति पहुँचाने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए 1- हीरा सिंह 2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता 3- हरभजन सिंह 4- मौ0 अजीज उर्फ गुड्डू के विरूद्ध नामजद तहरीर दी गयी।उक्त मामले में सितारगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अभ्युक्तो के कब्जे से धनराशि भी बरामद की गयी ।बरामदगीः–
(क) — अभि0 अजीज उर्फ गुड्डू के कब्जे से 2.70 लाख रूपये
(ख) – अभि0 हीरा सिंह से 01 स्विफ्ट कार सं0 यूके 04एम से 8600 रुपये बरामद किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here