पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास सुरक्षित।

ऋषिकेश-अंकिता हत्याकांड में भाजपा नेता के रिसोर्ट पर चले बुलडोजर ने कई प्रकार के सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसमें मुख्य रुप से हत्याकांड को लेकर सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से सवाल किए जा रहे हैं। पुलिस बार-बार यही दावा कर रही है कि सबूतों से किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। बुलडोजर चलने से पहले पुलिस ने अंकिता के कमरे से वीडियोग्राफी कराते हुए तमाम सबूत अपने पास सुरक्षित कर लिए हैं।https://youtu.be/SzV8TPWO2m0

फिर भी सबूतों से छेड़छाड़ का सवाल पुलिस का पीछा छोड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में एएसपी पौड़ी शेखर सुयाल ने लक्ष्मण झूला थाने में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए साफ किया कि अंकिता हत्याकांड में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रयासरत है। हत्याकांड से जुड़े सभी साक्ष्य पुलिस के पास सुरक्षित हैं। बुलडोजर के आड़ में किसी भी प्रकार का कोई सबूत नष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि आग लगाकर सबूत मिटाने के जो आरोप लग रहे हैं वह बेबुनियाद हैं। क्योंकि जो आग लगी है वह फैक्ट्री में लगी है न कि रिसोर्ट में। उन्होंने लोगों से मामले में शांति रखने की अपील करते हुए कहा कि एसआईटी हर पहलू से मामले में गहनता से जांच कर रही है। लोगों को सब्र रखने की जरूरत है जल्दी ही लोगों को मामले में रिजल्ट दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here