टिहरी -लम्बे से तिवाड व मरोड़ा गांव के ग्रामीण टीएचडीसी से पुनर्वास की मांग करते हुए 19 दिनों से भागरथी नदी के किनारे धरना दे रहे थे । कहि बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाया था कि उनकी लम्बे समय से पुनर्वास की मांग करते आ रहे लेकिन 15 वर्षो से दोनों गांवो का पुनर्वास नही हो पाया है डेम बने हुए लम्बा समय हो गया ओर गांव डूब क्षेत्र की जद होने के बाद भी पुनर्वास नही हो पाया है ।
19 दिनों से चल रहे तिवाड , मरोड़ा गांव के धरने को आखिर जिलाधिकारी टिहरी के सयुक्त बैठक में सकारात्मक लिखित आवश्वसन पर समाप्त किया गया है ।
का तीन धरना जिलाधिकारी से वार्ता व लिखित रूप ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन पर किया धरना समाप्त
thdc, पुनर्वास, प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में जमीन के बदले जमीन पर लिखित सहमति प्रदान की गई ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ॰ सौरभ गहरवार क़ा विशेष धन्यवाद दिया।