अंकिता हत्याकांड मामले में रुद्रप्रयाग में किया प्रदर्शन।

0
425

कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए की दोषियों को फांसी देने की मांग

रुद्रप्रयाग। अंकिता हत्याकांड मामले में आक्रोश की ज्वाला रुद्रप्रयाग में भी सड़कों पर उतर गई है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही कई छात्र संगठनों ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है। कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाएं बेटियों की सुरक्षा पर बडे सवाल खड़े कर रही है। यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित अन्य संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
शनिवार को एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित कई छात्र संगठनों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि बेटियों के साथ इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को फांसी दी जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने पुलिस, राजस्व पुलिस और सरकार की भूमिका भी सवाल खड़े किए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संपंन नेगी, एबीवीपी के नीरज कप्रवान ने कहा कि कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार कर उनकी हत्या की जा रही है। बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों में आ रहे हैं, यहां वह क्या कर रहे हैं इस पर किसी का ध्यान नहीं है। गांव-गांव से महिलाओं बहला फुसलाकर भगाया जा रहा है।

आक्रोशित युवा बोले, देवभूमि में बेटियां अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल ने कहा कि अंकिता की जिस तरह हत्या की गई उससे देवभूमि शर्मशार हो गई है। बेटियां अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित हो गई हैं। एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के दावे कर रही है वहीं बेटियों की सुरक्षा की खतरे में है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। आक्रोशित युवाओं ने कहा कि यदि इस मामले में जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिला तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी कर दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्राएं, छात्र एवं छात्र संगठनों के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here