भाजपा विधायक रेनू बिष्ट को करना पड़ा जनता के आक्रोश का सामना ।

0
774

एम्स अस्पताल में अकिंता भण्डारी हत्या मामले में विधायक के खिलाफ लाएंगे नारे ।

ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट का विरोध

विधायक रेणु बिष्ट के विरोध में नारेबाजी करते हुए लोगों ने मौके से भगाया,

रेणु बिष्ट गो बैक के नारे लगे और रेनू बिष्ट मजबूर होकर अपनी गाड़ी से रवाना हो गई,

वही आक्रोशित लोगों ने रेणु बिष्ट के गाड़ी के शीशा भी फोड़ दिया ,अक्रोशित लोगों का आरोप है कि स्थानीय विधायक की भूमिका संदिग्ध है, उन्होंने पीड़ित परिवार का साथ नहीं दिया,

आरोप है कि जांच को प्रभावित करने पहुंची है भाजपा विधायक रेणु बिष्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here