शासन व प्रशासन स्तर पर सभी जरूरी तैयारियां की जा चुकी पूरी सीएम व मुख्य सचिव भी देंगे पीएम मोदी को जानकारी
धाम में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर,
रिपोट -विनय बहुगुणा
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 सितंबर को पीएमओ कार्यालय से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरा की मदद से लाइव निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड शासन व जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। केदारनाथ में तीन चरणों में पुनर्निर्माण होने हैं, जिसमें इन दिनों दूसरे चरण के कार्य किए जा रहे हैं।
केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं। इन कार्यों में मंदाकिनी व सरस्वती नदी तट पर वाटर एटीएम, मंदाकिनी नदी किनारे पांच दुकानें, ईशानेश्वर मंदिर, रेन शेल्टर, प्रवचन हॉल में रेन शेल्टर, फर्स्ट एड टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल एंड कमांड रूम का कार्य इसी सीजन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि शेष 11 कार्य अगले वर्ष पूरे होने हैं। इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बृहस्पतिवार 22 सितंबर को पीएमओ से लाइव लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर उत्तराखंड शासन को जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे। उसी वर्ष 20 अक्तूबर को वह पुनः केदारनाथ पहुंचे थे और केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूरी होने वाली पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया था। तब, पीएम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए केदारपुरी को भव्य व दिव्य बनाने की बात कही थी। केदारनाथ पुनर्निर्माण के पहले चरण के कार्य पूूरे हो चुके हैं। जबकि इन दिनों दूसरे चरण के कार्य जोरों पर चल रहे हैं। बीते पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण के निरीक्षण को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह स्वयं भी 7 नवंबर 2018, 18 मई 2019 और 5 मई 2021 को पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए केदारनाथ पहुंच चुके हैं। साथ ही ड्रोन कैमरा से तीन बार पीएमओ कार्यालय से लाइव निरीक्षण कर चुके हैं। केदारनाथ में आदिगुरू शंकराचार्य के समाधिस्थल का भव्य निर्माण पीएम मोदी की सोच रही है। इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पीएम मोदी केेदारनाथ पुनर्निर्माण का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर दी गई हैं। इस दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव डा. एसएस संधू भी प्रधानमंत्री को लाइव जानकारी देते रहेंगे।
पीएमओ के दो सदस्यीय दल ने किया निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। मंगलवार को उत्तराखंड सरकार के ओएसडी व पीएम मोदी के पूर्व सलाहकार भाष्कर खुल्वे और पीएमओ में तैनात उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दोनों अधिकारियों को अभी तक हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान दोनों आला अधिकारियों ने केदानाथ में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने और इस वर्ष लक्ष्य के हिसाब से जरूरी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शीतकाल से पूर्व सिमेंट से जुड़े कार्यों में तेजी लाने को भी कहा। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को मजदूरों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए।