रिपोर्ट- सोनू उनियाल
बद्रीनाथ- तीन दिनों के मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज बदरीनाथ धाम में मौसम खुशगवार हो चला है, हल्की खिली धूप में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के लिए मंदिर सिंह द्वार पर सुबह तड़के 4 बजे से तीर्थ यात्रियों की कतार लगी हुई है, दर्शनार्थियों की लम्बी लाईन नाग नागिन छेत्र तक देखी जा रही है, धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है
श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 18 सितंबर शाम तक 12 लाख 74हजार 481 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया,
वहीं 17 सितंबर शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ दोनों धामों में पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का आंकड़ा 24 लाख 61 हजार 77 यात्री तक पहुंच गया है
इस तरह 18 सितंबर शायंकाल तक उत्तराखंड के चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या का योग भी बड़ कर 34 लाख 34 हजार 679
( चौतीस लाख तैतीस हजार छ: सौ उनासी ) तक पहुंच गया है,