केदारनाथ – केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत लगाये जाने का तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध। जबरन मंदिर में सोना लगाया तो आंदोलन के साथ तीर्थ पुरोहित करेगें भूख हड़तााल शुरू।

बाबा केदार के गर्भगृह की दीवारों में सोने की परत चढ़ाने पर केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने जताया विरोध
रुद्रप्रयाग.केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने पर पूर्ण रूप से विरोध प्रकट किया हैं।

बता दें केदारनाथ धाम में महाराष्ट्र के भक्त के सहयोग230 किलो सोने से गर्भगृह की दीवारों को सोने की परत से आच्छादित करने की शासन द्वारा अनुमति मिली है।बाबा केदार के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत लगाई जानी थी लेकिन उससे पहले तीर्थपुरोहित ने पूर जोर से विरोध प्रकट किया है।

 

पुरोहितों का कहना है कि यह परंपराओं के विरुद्ध है।जिसका पूर्ण रूप से विरोध किया जायेगा।केदारनाथ धाम तीर्थपुरोहित आचार्य सन्तोष त्रिवेदी ने गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत से चढ़ाने का विरोध किया है।

 

उन्होंने कहा कि पांडवकालीन मन्दिर जिसे आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा जीर्णोद्धार किया गया थाएउसे पहले भी चांदी से आच्छादित किया गया था।कहा कि गर्भगृह को ठंडा रखा जाता है और चांदी का स्वभाव ठंडक है और सोना गर्म होता है।आज ड्रिलिंग मशीन से गर्भगृह को क्षति पहुंचाई जा रही है।कहा कि शासन इस निर्णय को जल्द वापिस नहीं लेते तो तीर्थपुरोहित समाज भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here