रुद्रप्रयाग-जनपद में देर रात्रि से बारिश का दौर जारी है।निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुश्तैदी से नजर बनाए हुए है।वहीं मौसम विभाग के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग में दो दिन का अलर्ट भी किया गया है जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन यात्रा मार्गों सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर मुश्तैद होकर आवागमन करने वाले यात्रियों के लिये व्यवस्था बनाये रख रही है।
बात करें जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों की तो केदारघाटी, मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी में बारिश देर रात से जारी होने के कारण ठंड बढ़ गई है।वहीं निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश लगातार जारी है।मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जनपद में आज और कल सभी स्कूलों में डीएम मयूर दीक्षित द्वारा अवकाश घोषित किया गया है।इसके साथ ही बाबा केदारनाथ के धाम में भी बारिश लगातार जारी है और धाम में ठिठुरन बढ़ने के बाद भी श्रद्धालु हजारों की संख्या बाबा केदारनाथ के धाम पहुंच रहे हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आने वाले एक दो दिनों में जनपद में भारी बारिश का अलर्ट है जिसे देखते हुए सभी विभागों को सचेत कर अलर्ट रहने को कहा गया है।साथ ही केदारनाथ यात्रा अभी सुचारू चल रही है और मौसम के ज्यादा खराब होने पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन मौके पर किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि सितंबर माह से केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण को देखते हुए पुलिस प्रशासन लैंडस्लाइड और डेंजर जोन पर मुश्तैद होकर यात्रा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।साथ ही मौसम विभाग के अलर्ट जारी होने पर सभी चौकियों,आपदा प्रबंधन टीम डीडीआरएफ,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ़ सभी को चौकन्ना रहने को कहा गया है।