15 साल विधायक व मंत्री बनने के बाद भी लोगो को सड़क नसीब नही हो पायी ।
हर बार चुनाव में वादे करते हैं लेकिन चुनाव के वादे धरातल पर खोखले साबित होते हैं ।
बाजपुर: बाजपुर के ग्राम बांसखेडी में ग्रामीणों द्वारा बीते कई वर्षों से विधायक अरविंद पांडे से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण एकत्र हुए और गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ग्रामीणों की अनदेखी कर रहे हैं। यही कारण है कि कई वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है और विधायक अरविंद पांडे हर बार जल्द सड़क बनवाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। जिसमें गिरकर कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वही बाजपुर के वार्ड नंबर 13 में बीते कई वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराए जाने पर महिलाओं ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के खिलाफ पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि विधायक अरविंद पांडे हर बार चुनाव के समय में आकर लोगों को जल्द सड़क बनवाने की बात करते हैं लेकिन चुनाव बीतने के बाद वह जनता की समस्याओं की ओर झांककर भी नहीं देखते हैं। इस दौरान महिलाओं ने अरविंद पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही महिलाओं ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने वोट लेने के लिए लोगों से एक बार और मौका देने की बात कही थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता से विधायक अरविंद पांडे ने फिर से मुंह मोड़ लिया है। इस दौरान उन्होंने जल्द सड़क का निर्माण ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।