चमोली कर्णप्रयाग / विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्तियां व uksssc पेपर लीक के विरोध में कर्णप्रयाग सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवाओ ने सड़को पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया , नाराज लोगो का कहना है हम रातदिन मेहनत कर रोजगार का सपना देख रहे है लेकिन नेताओ की सह पर आज नौकरियों को बेचा जा रहा है । युवाओं ने तहसील में हाकम सिंह और उसके आकाओं का पुतला दहन किया व उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ।
उत्तराखंड राज्य स्थापना के आज 22 साल हो चुके है । उत्तरप्रदेश से अलग होकर इस राज्य की परिकल्पना इसलिए की गई थी कि युवाओं को रोजगार मिलेगा यहां का पानी और यहां की जवानी यहाँ के लोगो के काम आएगी , लेकिन नेताओ के द्वारा जिस तरह से भर्ती घोटाले सामने आ रहे है । उससे बेरोजगार युवा आहत है । जिसको लेकर कर्णप्रयाग में आज सेकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवा सड़को पर उतरे और प्रदेश सरकार के खिलाप नारेबाजी की , युवाओं का कहना है कि जिस तरह से नॉकरी बेची जा रही है उससे तो गरीब का बेटा तो कभी रोज़गार हासिल नहीं कर सकता , आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने तहसील में जाकर हाकम सिंह व उसके आकाओं का पुतला दहन किया व उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ।
भर्ती घोटाले से परेशान बेरोजगार लड़कियों का कहना है कि हमारे पास नही है मकान और महंगी जमीन जिसको कि बेच कर सरकारी नॉकरी खरीदी जाय , रातदिन हम लोग मेहनत कर रहे है परिस्थितियों में हम लोग जीवन यापन करते है । मगर जिस तरह से इन दिनों भर्ती घोटाले सामने आ रहे है उसकी हम सीबीआई जांच की मांग करते है ।
भर्ती घोटालों से आहत बेरोजगार युवाओं के इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आइसा के गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि राज्य स्थापना से अब तक कि कोई भर्ती ऐसी नही है जिसमे घोटाले न हुए हुए हो , महिलाओ का आरक्षण खत्म हो गया सरकार उसको बचा नही पाई , नॉकरी बेची जा रही है जिससे युवा परेशान है । उहोने कहा कि एसटीएफ जांच तो कर रही है लेकिन बड़े सफेद पोस अभी तक गिरफ्त से बाहर है । जांच यदि सीबीआई से होगी तो कई सफेद पास जेल में होंगे ।