यूनियन बैंक के बांच मैनेजर व कैशियर ने खताधारो के खातों से किया चार करोड़ रुपये का गबन।

0
603

 

यूनियन बैंक मदननेगी में बैंक मैनेजर,कैशियर के द्वारा किया गया 4 करोड़ से अधिक का गबन,

टिहरी ।। टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत मदन नेगी यूनियन बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल और मैनेजर राहुल शर्मा के द्वारा हजारों खाताधारकों के खाते से 4 करोड़ से अधिक का धन गायब किये,हजारों खाताधारकों के खाते से रुपये गायब होने के बाद यूनियन बैंक में पहुंचे खाताधारको में मचा हड़कंप,

यूनियन बैंक के खाताधारक व सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि बैंक में जो भी गवन हुआ है उसके निष्पक्ष जांच की जाए,ओर यह पर हजारों खाताधारक अपने खाते की जानकारी लेने के लिए बैंक में आ रहे है लेकिन एक ही काउंटर होने के कारण खाताधरको के पासबुक इंट्री करवाने में परेशानी हो रही है इसलिए बैंक के अधिकारियों से अनुरोध है कि यह पर तीन से चार काउंटर बनाये जाय,जिससे खाताधरको को दिक्कत न हो,

वही खाताधरक सकला देवी ने कहा की मेरी पेंशन का धनराशि खुले आम कैशियर सोमेश डोभाल ने उनके खाते से निकाले,

यूनियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा व कैशियर सोमेश डोभाल के द्वारा जो गबन किया गया है उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है और बैंक में जो गड़बड़ियां हुई है उस की विजिलेंस से जांच करवाई जाएगी साथ ही जो खाता धारकों के रुपये का गबन हुआ है उसकी जांच करके हर एक खाता धारको का पैसा लौटाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here