केदारघाटी के त्रियुगीनारायण में तीन दिवसीय वामन द्वादशी हरियाली मेला का शुभारंभ।

0
13775

गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत ने किया मेला का उद्वघाटन ।

गढ़रत्न नरेन्द्र सिहं नेगी ने देवो में देव होला त्रिजुुगीनारायण भक्तिमय भजन से कि संध्या की शुरूवात।
रूद्रप्रयाग । भगवान त्रियुगीनारण में भादो महिने के ईकादशी को लगने वाला तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ गढ़वाल सांसद और गढ़ रत्न नरेन्द्र सिहं नेगी द्धारा दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्वघाटन किया गया ।

इस अवसर पर गढ़रत्न नरेन्द्र सिहं नेगी द्धारा स्व रचित गाना हिमवंत देश होला त्रिजुगी नारायण । देवतों में देव ढोला त्रिजुगी नारायण नारायण, नारायण जय हो जय जौ जस दे त्रिजुगी नारायण , पार्वती कु मैत यख शिबजी की ससुराल त्रिजुगी नारायण। तीन जुगी बणी धुनी जगी च पूजा बारामास जै हो नारायण नारायण, त्रियुगी नारायण। भक्ति मय भजन से संघ्या की शुरूवात की। पूरा त्रिजुगीनारायण क्षेत्र भक्ति मय हो उठा। वहीं प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के हिमवंत देश होला त्रिजुगीनारैण गीत समेत कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


तीन दिन तक चलने वाला मेला सोमवार से प्रारम्भ होकर बुधवार तक चलेगा। आज रात मंगल वार को वामन द्धावदशी मेला भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। भगवान विष्णु की चांदी से बनी भोगमूर्ति को थाल में सजाकर सैकड़ों भक्त भगवान विष्णु के दिव्य दर्शन कर पुण्य अर्जित करेगें। आज मंगलवार रात पुत्र प्राप्ति के लिए दूर दराज क्षेत्रों से दंपतियों यंहा पहुंचती है ।दम्पतिया मंदिर में पूरी रातभर हाथ में दीपक लेकर व्रत रखा करती है ।वहीं पूरी रात भर भगवान की पूजा अर्चना के साथ त्रियुगीनारायण में सांस्कृति संध्या का कार्यक्रम चलता रहेगा।


गढवाल सांसद तीरथ सिहं रावत ने शिव.पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में आयोजित तीन दिवसीय वामन द्वादशी मेले का उद्घाटन किया। कहा कि मेले हमारी पौराणिक पहचान हैं। बावन द्वादशी मेले की विशिष्ट पहचान है। निरूसंतान दंपतियों को त्रियुगीनारायण आकर पुत्र प्राप्ति होती हैं। उन्होंने मेले को भव्य रूप देने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

मेला समिति के अध्यक्ष दिवाकर गैरोला ने अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। साथ ही मेले को भव्य एवं सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय जनता से अपील भी की। मेला समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को स्मृति चिहिन देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here