20 गढ़वाल राइफल में तैनात था जवान ।
उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। गढ़वाल राइफल का एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के कुड़ी गांव निवासी कोमल खुगशाल पुत्र रामप्रकाश खुगशाल 20 गढ़वाल राइफल में तैनात थे और पंजाब के भटिंडा में सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया ।लेकिन जवान ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।