भ्र्ष्टाचार के खिलाफ छात्रों व बेरोजगारों ने सरकार का किया पुतला दहन।
चमोली/ पुष्कर सिंह नेगी
आक्रोश/ पुतला दहन।
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा के साथ विभिन्न विभागों में बैक डोर से हुई भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनपद चमोली मुख्यालय में छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में एक विशाल रैली का आयोजन किया ।
सोमवार को गोपीनाथ मंदिर परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक बेरोजगार छात्रों ने एक आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस आक्रोश रैली में छात्रों ने मांग की कि प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से हो होनी चाहिये ।भले ही उत्तराखंड सरकार के द्वारा जांच करवा कर अपनी पीठ थपथपा का काम रही हो लेकिन एसटीएफ उत्तराखंड के उन भ्रष्टाचारियों तक नहीं पहुंच पाएगी जो मूल रूप से इस पूरे भर्ती प्रकरण में शामिल है ।
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं होती है जितनी भी गड़बड़ियां भर्तियों में हुई है उनकी जांच सीबीआई से नहीं करवाती है ।तो आने वाले समय में प्रदेश भर के युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे । जिसकी पूरी तरह से जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार के साथ प्रशासन की होगी।