रुद्रप्रयाग– केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। रुद्रप्रयाग जनपद इस योजना मे बेहद तेज रफ्तार के कार्य कर रहा है। अगर दो साल के आंकड़े देखे तो बारह सौ लोगो को योजना मे चयनित किया गया, और अभी तक एक हजार से अधिक परिवारों को भवन आवंटित भी हो चुके है, बाकी भवनों का निर्माण ट्वाजी से चल रहा है। वही अभी साढे तीन हजार लाभार्थी ऐसे है जिन्हे योजना मे पंजीकृत किया गया है और सरकार से लक्ष्य मिलने के साथ ही इनको योजना से जोडा जाना है। वही विभागीय अधिकारियों का कहना है की जोड़ भारत सरकार खा पहला पुरस्कार भी मिला है और हमारी हर कोशिश है की अधिक से अधिक गरीब परिवारों को छत मिले।