जनता को भी दी नसीहत वोट करते समय भला बुरा का रखना चाहिए ध्यान ।
देहरादून- विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर मचे घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पारदर्शिता का दावा करने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है पारदर्शिता की अगर बात की जाती है तो पारदर्शिता दिखाई देनी चाहिए उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अपने परिवार के लोगों को नौकरी में एडजस्ट करने की बात को किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर पहले नियमों को ध्यान में रखना होगा तभी नियुक्तियां हो तो ज्यादा बेहतर है
राज्य में चल रहे नियुक्तियों को लेकर ताजा घटनाक्रम को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोगों को भी चुनाव के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह चुनाव में किन लोगों को वोट दे रहे हैं। दरअसल भाजपा पर लग रहे भाई भतीजावाद के आरोपों को देखते हुए पार्टी की चौतरफा फजीहत हो रही है अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोगो को नसीहत दी है कि वो चुनाव के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें।