देहरादून – उत्तखण्ड में सरकार आम जनता के प्रति कितनी सजगता दिखाती है ।वह उत्तराखण्ड में अब तक हुई भर्तियों की धांधली देख कर साफ जाहिर हो रहा ।Uksssc के पेपर लीक मामले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हाकम सिंह की खिंची फोटो कुछ और ही इशारा करती नजर आ रही है ।जैसे जैसे भर्तियों में धांधली का जीन बोतल से बाहर आ रहा है तो विधान सभा ,सचिवालय की भर्तियां भी जांच की आंच में आ गयी है ।
इन्ही सभी भर्तियों की धांधली को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने पूर्व मंत्रियों के पीआरओ की विधान सभा की नयुक्तिओ पर ही सवाल उठा दिया है ।किन किन आधारों पर बेरोजगार की नोकरियों को अपने चेहतों दी है ।
उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती परीक्षा के बाद अब विधानसभा नियुक्तियों पर उठे सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ की विधानसभा में नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पीआरओ की भी विधानसभा में नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल
भाजपा संगठन महामंत्री के पूर्व पीआरओ की विधानसभा में नियुक्ति को लेकर भी उठाए सवाल ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा विधानसभा में भाजपा के बड़े नेताओं के करीबियों और रिश्तेदारों को मिली है नियुक्ति मिली है ।