विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया आपदा प्रभावित गांवों का दौरा।

0
612

प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर मदद का दिया भरोसा।

रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग में कल रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह 6 बजे जखोली विकासखंड के लस्या पट्टी कई गांव में बादल फटने की घटना होने की पुष्टि हुई है।

चिरबिटिया, लुठियाग, त्यूखर, कोटि, मखेत, पाला कुराली, लौंगा में स्थानीय लोगों के आवासीय भवनों, कृषि भूमि, सिचाई नहर,पेयजल लाइन,सम्पर्क मार्ग एव फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही क्षेत्र में सड़के अवरुद्ध होने से यातायात भी बाधित हुआ है ।लस्या क्षेत्र में हुई घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी सुबह क्षेत्र के लिए रवाना हुए जहाँ होने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की ।क्षेत्रीय विधायक ने सभी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर आपदा से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने एवं मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए हैं गांव में राजस्व टीम मौके पर भेजकर ग्रामीणों की जो भी कृषि भूमि व फसलों को नुकसान हुआ है ।

उसका का आंकलन करने को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि समय पर सरकार द्वारा आपदा एक्ट के अनुसार मुआवजा मिल सके । साथ ही एसडीआरएफ एवं डीडीआरफ को प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने को गया। आपदा से क्षतिग्रस्त हुई सड़को को खोलने के लिये लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई को समय पर यातायात बहाल करने के लिए कहा गया । प्रभावित ग्रामीणों से विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी लोगो को सयंम रखना जरूरी है सरकार प्रभावित लोगों की हर सम्भव मद्दत करेगी । इस अवसर पर तहसील प्रशासन विकास खण्ड सम्बंधित अधिकारी प्रभावित क्षेत्र में मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here