केदारनाथ यात्रा का सेकेंड फेस शुरू होने से पहले राजमार्ग पर पड़ा मलबा आवाजाही में बन रहा मुसीबत।

0
1386

आये दिन बरसात होते ही अवरुद्ध हो जा रहा राजमार्ग

रुद्रप्रयाग-बरसात का दौर पहाड़ों में लगातार जारी है।आये दिन पहाड़ी से राजमार्ग पर मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। केदारनाथ राजमार्ग पर आया मलबा आवाजाही में दिक्कतें पैदा कर रहा है।बरसात होते ही मलबा राजमार्ग को आवाजाही करने में अवरुद्ध कर दे रहा है।वहीं प्रशासन द्वारा अभी तक मलबे को साफ तक नही किये जाने से आवागमन करने वाले आमजन को जाम जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
बात करें केदारनाथ यात्रा की तो सितंबर से केदारनाथ यात्रा का सेकेंड फेस शुरू होने जा रहा है।होटलों की बुकिंग अभी से फुल हो चुकी है जिसे देखते हुए भारी संख्या में यात्रियों की आने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं केदारनाथ राजमार्ग पर तिलवाड़ा,अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा विभिन्न जगहों पर मलबा बिखरे होने से आने वाले दिनों में आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिये मुसीबत बनता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here